युवकों ने नीतीश से कहा-सर, हमलोगों की शादी नहीं हो रहा है, अगुआ घुम कर चला जा रहा है, जल्दी बियाह का इंतजाम करा दीजिये

युवकों ने नीतीश से कहा-सर, हमलोगों की शादी नहीं हो रहा है, अगुआ घुम कर चला जा रहा है, जल्दी बियाह का इंतजाम करा दीजिये

AURANGABAD: समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार के सामने आज युवकों ने अपनी पीडा सुनायी-सर, बियाह नहीं हो पा रहा है. अगुआ घुम कर चला जा रहा है. अब आप व्यवस्था करियेगा तभी बियाह हो पायेगा. नहीं तो उमर बीतते जा रहा है. 


कैसे शादी करायेंगे नीतीश?

दरअसल समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार  के पास आज बिहार के बेरोजगार युवकों का जत्था पहुंच गया. औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव में नीतीश के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास युवक पहुंचे. अपने हाथों में प्लेकार्ड लिये युवक बिहार में सांतवे चरण की शिक्षक नियुक्ति शुरू करने की मांग कर रहे थे. लंबे समय से सांतवे चरण की नियुक्ति की मांग कर रहे युवकों ने सीएम के सामने गुहार लगायी-सर, नौकरी के बिना बियाह नहीं हो रहा है. उमर बीत रहा है और अगुआ घुम कर चल जा रहा है. बहुत समय से इंतजार कर रहे है. सातवां चरण वाला बहाली जल्दी कराइये. नौकरी मिलेगा तबे बियाह होगा. बेरोजगार से बियाह करने के लिए कोई तैयार नहीं है.


सीएम से मिलने पहुंचे युवकों ने कहा कि लंबे समय से सरकार ये कह रही है कि सांतवे चरण की बहाली जल्द होगी. लेकिन बहाली कब होगी ये बताया नहीं जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सीएम को ज्ञापन देकर अगले चरण की शिक्षक बहाली के लिए नयी शिक्षक भर्ती नियमावली बनाने के साथ साथ शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री नयी नियमावली  की बात कर रहे हैं लेकिन कागज पर कुछ नहीं हुआ है. शिक्षक नियुक्ति के लिए नियमावली को तुरंत बनाने के साथ साथ बहाली का शेड्यूल निकाला जाना चाहिये. 


अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक अधिकांश शिक्षकों का पद खाली पड़ा हुआ है. सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बिना देर किये शिक्षकों की बहाली निकाली जानी चाहिये. शिक्षक अभ्यर्थियों की गुहार पर कोई ठोस भरोसा तो नहीं दिलाया गया. हालांकि सीएम एवं उनके साथ मौजूद मंत्री विजय चौधरी ने अभ्यर्थियों को कहा कि जल्द बहाली होगी.