युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील की

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 May 2024 04:54:21 PM IST

युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील की

- फ़ोटो

ARA: लोकसभा चुनाव के बीच युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने भोजपुर के आरा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।


युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने आरा जिला के शाहपुर प्रखंड स्थित गोसाईपुर, बरीसवन, गौरा, बहोरनपुर सहित दर्जनभर गांवों में युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने सैकड़ों लोगों से मुलाकात किया। रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारत को विश्वशक्ति बनाने हेतु तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है।


उन्होंने कहा कि लालू परिवार से बिहार की जनता त्रस्त है। तेजस्वी यादव परिवारवादी शक्तियों के संरक्षक हैं। रोहित ने कहा की बिहार का बच्चा, बूढ़ा और नौजवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। 4 जून को देश की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे बड़बोले नेताओं का इलाज करेगी।