Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Jan 2025 01:37:14 PM IST
बिहारी योद्धा सम्मान योजना - फ़ोटो IPRD
PATNA : बिहार में अवैध बालू खनन को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग लगातार कई स्तरों पर काम कर रहा है। विभाग ने अवैध उत्खनन के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति के खाते में इनाम की राशि भेजने का फैसला लिया है। इसी योजना के तहत आज 24 लोगों को इनाम दिया गया। इस बात की जानकारी खुद विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी है।
खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन माफियाओं के विरुद्ध करवाई में सहयोग करने वाले लोगों के लिए बिहारी योद्धाओं को सम्मान देने की योजना सीएम नीतीश कुमार के द्वार शुरू की गई। ऐसे में आज 24 लोगों को इनाम दिया गया है। इनलोगों को हमने एक नई संज्ञा दी है। यह लोग बिहारी योद्धा कहलाएंगे। हमने आज 24 बिहारी योद्धाओं को इनाम दिया है।
सिन्हा ने बताया कि इन बिहारी योद्धाओं के अकाउंट में 10 हजार राशि भेजने की शुरुआत कर दी गई है। सूबे के अंदर अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने वाले को 10 हजार बिहारी योद्धा को दिया जाता है। पिछले नवंबर 2024 तक 1 हजार 718 करोड़ का लक्ष्य राजस्व प्राप्ति में प्राप्त किया गया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर अब ओवरलोडिंग बंद हैं। ट्रांजिट चलान की व्यवस्था की जा रही है। इस काम के बाद बालू माफिया को जल्द से जल्द समाप्त हो जाएंगे। अब तक 2742 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि 1080 गिरफ्तारी एवं 8696 वाहनों को जप्त किया गया है। इसके साथ ही कुल 21327 छापेमारी हुई है और अवैध खननकर्ताओं से कुल ₹1,09,47,91,000/- (एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख एकानवे हजार रूपये) दण्ड मद में वसूली गयी है।
इधर, बिहटा कोयलबार में जाम की स्थिति पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि उसके लिए एक्शन लिया जा रहा है। जरूरत होने पर दूसरी सड़क भी बनाई जाएगी। बालू के ट्रक से जाम नहीं लगे इसके लिए कई निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध खनन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अब इसपर बहुत हद तक लगाम लगी है।