Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 27 Jan 2025 01:33:23 PM IST
निशांत की सियासी एंट्री! - फ़ोटो reporter
Bihar CM Nitish Kumar News: क्या नीतीश कुमार परिवारवाद के विरोध के अपने स्टैंड से पलटने को तैयार हैं? जेडीयू में चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है. जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है. क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है? इसी महीने निशांत कुमार ने पहली दफे मीडिया के सामने पॉलिटिक्स की बातें की थी. उन्होंने अपने पिता को वोट देने की अपील की थी. इसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा हो रही है. जेडीयू के कई नेता इसका संकेत दे रहे हैं.
वैसे नीतीश कुमार परिवारवाद की राजनीति का सालों से विरोध करते आ रहे हैं. वे परिवारवाद को लेकर आरजेडी के साथ साथ एलजेपी जैसी पार्टियों का खुल कर विरोध करते रहे हैं. नीतीश कहते रहे हैं कि उनका परिवार पूरा बिहार है लेकिन कुछ पार्टियों के लिए परिवार ही सब कुछ है.
निशांत की एंट्री होगी
लेकिन अब जो संकेत मिल रहे हैं, वे नीतीश के पुराने स्टैंड से अलग हैं. जेडीयू नेताओं का एक तबका कह रहा है कि पार्टी में जल्द ही नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी की एंट्री हो सकती है. जेडीयू के एक बड़े नेता ने फर्स्ट बिहार को ऑफ द रिकार्ड बताया कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आने के लिए तैयार हैं.
होली के बाद राजनीति में रखेंगे कदम
नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले इस नेता ने बताया कि निशांत के राजनीति में एंट्री के लिए नीतीश कुमार से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार किया जा रहा है. वैसे अभी तक नीतीश कुमार ने हामी नहीं भरी है, लेकिन जेडीयू नेताओं को उम्मीद है कि वे आखिरकार मान जायेंगे. पार्टी के कई नेताओं ने नीतीश कुमार से कहा है कि वे निशांत को राजनीति में आने की इजाजत दें. ऐसे नेताओं को उम्मीद है कि नीतीश कुमार मान जायेंगे. चर्चा ये है कि होली के बाद निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हो जायेगी.
वैसे, कई सालों से नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा होती रही है. शुरू में जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता निशांत को नीतीश कुमार का वारिस बनाने की मांग कर रहे थे. नीतीश कुमार और उनके करीबी नेता इस मांग को खारिज कर देते थे. लेकिन अब जेडीयू के बड़े नेताओं ने निशांत के मामले में चुप्पी साध ली है. लिहाजा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात बदल गये हैं.
बता दें कि इसी महीने 8 जनवरी को निशांत कुमार अपने पिता के साथ पैतृक घर बख्तियारपुर पहुंचे थे. वहां नीतीश कुमार के स्वर्गीय पिता समेत दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण का कार्यक्रम था. वहां मीडिया से बात करते हुए निशांत ने लोगों से अपने पिता और उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की थी. निशांत ने कहा था कि बिहार के लोगों को फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये.
निशांत ने 8 जनवरी को पहली दफे अपने पिता और पार्टी को वोट देने की अपील की थी. इससे पहले वे 2015 में अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह में देखे गये थे. इस महीने निशांत ने जब नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की तो पार्टी में प्रतिक्रिया हुई है. नीतीश के करीबी माने जाने वाले मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से कहा कि वे निशांत के बयान का स्वागत करते हैं. उन्हें सरकार के कामकाज की अच्छी समझ है.
जब मीडिया ने श्रवण कुमार से पूछा कि क्या निशांत को राजनीति में आना चाहिये? श्रवण कुमार ने कहा-बिल्कुल, प्रगतिशील सोच वाले ऐसे समझदार युवाओं को राजनीति में आना ही चाहिये. लेकिन निशांत के बारे में सही समय पर फैसला लिया जायेगा. वैसे जेडीयू ने निशांत के राजनीति में आने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
लेकिन, पार्टी के कई नेता इसका समर्थन कर रहे हैं. पार्टी के एक औऱ सीनियर लीडर ने फर्स्ट बिहार से कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को 2014 में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. उसी समय रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को प्रोजेक्ट किया. चिराग ने ही 2014 में एलजेपी को एनडीए में शामिल कराने में अहम रोल निभाया था. उस एक फैसले से एलजेपी की किस्मत बदल गयी. तेजस्वी यादव भी पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनने से बहुत कम अंतर से चूक गये. अब अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो वे नीतीश कुमार के स्वाभाविक उत्तराधिकारी होंगे.
जेडीयू नेता ने कहा कि निशांत को पहले ही राजनीति में आना चाहिये था, लेकिन अब भी बहुत देर नहीं हुई है. हमें अभी भी निशांत को राजनीति में लाकर जेडीयू को नया नेतृत्व देना चाहिये. जेडीयू नेता ने दावा किया कि निशांत कुमार बिहार के दूसरे दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान से ज्यादा काबिल और पढ़े लिखे हैं. निशांत ने बीआईटी मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.