ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

Bihar Politics: ‘बिहार में NDA की सरकार है, कोई 'निर्दोष' नहीं बच पाएगा’ यह क्या बोल गए बीजेपी विधायक? RJD ने कर दिया ट्रोल

Bihar Politics: बिहार के पश्चिम चंपारण में बीजेपी विधायक राम सिंह अपने एक बयान के कारण चर्चा में आ गए है. आरजेडी ने बीजेपी विधायक के बयान पर तीखा तंज किया है और भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है.

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 11 Jan 2025 04:17:04 PM IST

Bjp mla ram singh

बीजेपी विधायक की फिसली जुबान - फ़ोटो reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक से बढ़कर एक बयान देने वाले नेता मौजूद हैं। खासकर बीजेपी नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बिहार बीजेपी के एक नेता का ऐसा बयान सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। बड़बोलेपन में नेता जी क्या बोल गए खुद उन्हें इसका एहसास नहीं हुआ और बाद में आरजेडी ने बीजेपी नेता के बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है।


दरअसल, पश्चिम चंपारण के बगहा में एक प्राइवेट स्कूल में छात्र की मौत के बाद बीजेपी विधायक राम सिंह ने पुलिस और प्रशासन को सख्त अल्टीमेटम दिया है। चौतरवा की आरसी इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र साहिल कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा। परिजन अनुमंडल अस्पताल से पोस्टमार्टम के 5 घंटे बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीजेपी विधायक राम सिंह और एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया। विधायक ने कहा है कि हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया है।


अस्पताल में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक राम सिंह ने एक ऐसी बात कह दी कि वह चर्चा में आ गए हैं। विधायक ने कहा कि ‘बिहार में एनडीए की सरकार है और एनडीए की सरकार में कोई भी निर्दोष बच नहीं पाएगा’। विधायक के इस बयान के बाद आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए हमला बोला है और बीजेपी विधायक को ट्रोल करने की कोशिश की है।


राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, "ये NDA की सरकार है! इसमें कोई भी 'निर्दोष' नहीं बच पाएगा!" सुनिए बगहा के मा० भाजपा विधायक राम सिंह को! इसे गलती से फिसली ज़ुबान का कांड मत समझिए! यह कोई गलती से गलत निकली हुई बात नहीं है! सत्य का एक स्वाभाविक चरित्र होता है, गाहे बगाहे, जाने अनजाने वह सामने आ ही जाता है! NDA के 'सुसाशन' की सरकार में बेचारे हर निर्दोष पर ही तो कार्रवाई होती है। दोषी, अपराधी तो सब NDA, BJP-JDU के तो हमेशा अपने चहेते लोग ही होते हैं! दोषियों पर कब कार्रवाई हुई है इनके राक्षसराज में? निर्दोषों का इन्होंने सचमुच रोड पर चलना दूभर कर दिया है!”