Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Jan 2025 09:10:10 AM IST
तेजस्वी यादव ने लगाईं क्लास - फ़ोटो REPOTER
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को हाल में लालू यादव के बराबर का पावर दे दिया गया है। इसके बाद पावर मिलते हुए तेजस्वी का एक्शन भी देखने को मिल रहा है। पावर मिलने के दूसरे ही दिन तेजस्वी ने अपनी ही पार्टी के दो विधायक की जमकर क्लास लगा दी है। इसके बाद अब तेजस्वी के इस नए तेवर की काफी चर्चा हो रही है। तो आइए जानते हैं की पूरा वाकया क्या है
दरअसल,तेजस्वी यादव आपके कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे थे। उन्होंने RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसी दौरान तेजस्वी ने अपने एक विधायक को खड़ा किया और कहा- हमारी महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां बताइए। उसके बाद विधायक जी को कोई जवाब नहीं सुझा और वे अगल बगल झांकने लगे। इसके बाद तेजस्वी ने उनकी क्लास लगते हुए कहा कि जब आप विधायक होकर उपलब्धि नहीं बता रहे हैं तो आम लोगों को क्या समझाएंगे।
पांच उपलब्धियां नहीं बता पाए विधायक जी
उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अधिकारी सबको इज्जत देते थे। जो अब नहीं हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक के दौरान तेजस्वी ये कह रहे थे कि पार्टी के नेताओं को आम लोगों के बीच जाकर ये बताना चाहिए कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया। सरकार ने तभी काम किया जब उसमें RJD शामिल थी यानि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तभी काम हुआ। तेजस्वी ने सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता और डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा के खिलाफ संगठन के लोगों ने तेजस्वी के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। तेजस्वी ने एक विधायक से 17 महीने की महागठबंधन सरकार की पांच उपलब्धियां गिनाने कहा तो नेताजी एक उपलब्धि गिनाकर ही मौन हो गए। इसके बाद तेजस्वी ने दोनों विधायकों को जमकर हड़का दिया और चेतावनी दी कि अपने काम-काज में फौरन सुधार ले लाएं।
भड़क गए तेजस्वी
अपने विधायक का हाल देख कर तेजस्वी यादव मीटिंग में भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब विधायक का ये हाल है तो वे जनता के बीच जाकर क्या बताते होंगे. नाराज तेजस्वी ने विधायक की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद तेजस्वी खुद ही अपनी उपलब्धियां बताने लगे। उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अधिकारी विधायकों से लेकर आम लोगों की इज्जत करते थे लेकिन आज वे बेलगाम हो गए है। आम लोगों को ये सब बातें बतानी चाहिए।
उम्र कच्ची पर बात पक्की है
तेजस्वी यादव के साथ बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायकों के खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा दिया। उन्होंने कहा कि डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह और सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता का दर्शन भी मुश्किल है। उन्हें न जनता से मतलब है और ना ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से। दोनों विधायक क्षेत्र में जाते ही नहीं हैं। नाराज तेजस्वी ने दोनों विधायकों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी बोले- भले ही मेरी उम्र कच्ची है लेकिन मैं बात पक्की करता हूं। पार्टी के वर्कर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।