बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Apr 2025 08:16:57 AM IST
Mahavir Mandir Patna - फ़ोटो Google
Mahavir Mandir Patna : पटना का महावीर मंदिर, जो हनुमान भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है, अब थोड़ा जेब पर भारी पड़ने वाला है। मंदिर प्रबंधन ने 1 अप्रैल 2025 से पूजा-पाठ, जप, वाहन पूजा और नैवेद्यम लड्डू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप यहाँ दर्शन और प्रसाद लेने की सोच रहे हैं, तो पहले नई दरें जान लें, वरना बजट गड़बड़ा सकता है। घी, चीनी और बेसन जैसी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से न्यास समिति ने यह फैसला लिया है।
नैवेद्यम लड्डू की नई कीमत
महावीर मंदिर का नैवेद्यम लड्डू देशभर में मशहूर है। यहाँ हर दिन हजारों भक्त इसे प्रसाद के रूप में लेते हैं। लेकिन अब इसकी कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। पहले प्लास्टिक पैक में 350 रुपये और कार्टन (गत्ते) पैक में 330 रुपये प्रति किलो था। अब से प्लास्टिक पैक में 380 रुपये और कार्टन में 360 रुपये प्रति किलो इनकी नई कीमत है। न्यास समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया, क्योंकि घी, चीनी, बेसन, काजू, किशमिश और इलायची जैसी सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को भी 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी
पूजा-पाठ की दरों में इजाफा
नैवेद्यम के साथ-साथ मंदिर में होने वाली पूजा-अर्चना की कीमतें भी बढ़ गई हैं। रुद्राभिषेक (तीन घंटे) जो पहले 5,100 रुपये में होता था, अब इसके लिए 5,610 रुपये चुकाने होंगे। सत्यनारायण पूजा की दर 1,100 रुपये से बढ़कर 1,210 रुपये हो गई है। रामार्चा पूजा और हनुमत पूजा, जो पहले 2,100 रुपये में होती थीं, अब इनके लिए 2,310 रुपये देने होंगे। मुंडन की कीमत भी 501 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गई है। इन बदलावों से भक्तों को थोड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह एक मजबूरी में उठाया गया कदम है।
वाहन पूजा और भोज की नई दरें
अगर आप अपनी बाइक या गाड़ी की पूजा करवाने मंदिर जाते हैं, तो भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बाइक पूजा की कीमत 101 रुपये से बढ़कर 115 रुपये और चारपहिया वाहन पूजा की दर 251 रुपये से बढ़कर 275 रुपये हो गई है। इसके अलावा, सामान्य दिनों में दरिद्रनारायण भोज की कीमत 1,100 रुपये से बढ़ाकर 1,210 रुपये कर दी गई है। ये सभी नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं।
क्यों बढ़ीं कीमतें?
महावीर मंदिर न्यास समिति का कहना है कि नैवेद्यम लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुद्ध गाय के घी से लेकर काजू और इलायची तक, हर चीज महंगी हुई है। पूजा-पाठ में भी पंडितों की सेवा और सामानों का खर्च बढ़ गया है। समिति ने भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पहले कीमतें स्थिर रखने की कोशिश की, लेकिन अब बढ़ोतरी जरूरी हो गई। इससे पहले 2022 में भी ऐसा ही बदलाव देखने को मिला था।