Bihar News: इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप Life style: आंखों और दिमाग को दें स्क्रीन से ब्रेक, जानिए... कैसे और क्यों ? शराब माफिया के आगे बेबस बिहार पुलिस: महिला दारोगा और जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे वर्दीधारी; देखिए.. Video Life style: यूरिन में लाल रंग दिखे तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी BIHAR ELECTION : अनंत के विरोधियों को साथ बैठाकर हो रही गोलबंदी, नेता जी तैयार कर रहे नया समीकरण Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे Bihar News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा DEO साहब..! ऐसे खत्म होगा भ्रष्टाचार...संग्रामपुर में 30-35 स्कूलों के नाम पर 1.5 करोड़ की निकासी हुई और जांच सिर्फ 4 का ? तुरकौलिया ब्लॉक के 25 विद्यालयों के नाम पर भी हुई है 1 Cr की निकासी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 09:25:55 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसके शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। भारतीय टीम आठ बार की चैंपियन है और 4 सितंबर को ही दुबई पहुंच चुकी है और 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताया, जिनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में निर्णायक साबित हो सकता है। ये खिलाड़ी हैं- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल।
रहाणे ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनका बेखौफ बल्लेबाजी अंदाज उन्हें टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाता है। सूर्यकुमार हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरे हैं, अपनी कप्तानी और मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी से भारत के लिए वे अहम होंगे। रहाणे ने कहा, “सूर्या का बल्ला इस टूर्नामेंट में भारत की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उनकी कप्तानी शानदार रही है और वह टीम को सक्रियता से लीड करते हैं।” सूर्यकुमार ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 जीत के साथ कप्तानी का मजबूत रिकॉर्ड रखते हैं।
जबकि हार्दिक पांड्या को रहाणे ने भारत का ट्रम्प कार्ड बताया है। उन्होंने कहा कि नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक का हाई स्ट्राइक रेट और स्थिति के हिसाब से खेलने की काबिलियत उन्हें अनमोल बनाती है। रहाणे ने जोर देकर कहा कि अगर हार्दिक अपने चार ओवर नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं तो यह टीम के लिए संतुलन लाएगा। IPL 2025 में हार्दिक ने 224 रन (163.50 स्ट्राइक रेट) बनाए और 14 विकेट लिए हैं जो उनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है। टी20 विश्व कप 2024 में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वहीँ, जसप्रीत बुमराह की वापसी भारत के लिए सबसे बड़ा बूस्ट है। रहाणे ने बुमराह को सच्चा मैच विनर बताते हुए कहा कि वह बिना विकेट लिए भी रन रोककर दबाव बना सकते हैं। IPL 2025 में बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.67 रही। टी20 विश्व कप 2024 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रहाणे ने कहा, “बुमराह किसी भी समय गेंदबाजी कर सकते हैं और दो किफायती ओवर डालकर मैच का रुख बदल सकते हैं। उनकी मौजूदगी हमेशा फायदेमंद होती है।”
जिसके बाद रहाणे ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह बुमराह के साथ शानदार जोड़ी बनाएंगे। अर्शदीप की दोनों तरफ गेंद स्विंग कराने और नई गेंद से यॉर्कर डालने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है। IPL 2025 में उन्होंने 21 विकेट लिए, हालांकि उनकी इकॉनमी 8.88 रही। टी20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट के साथ वह भारत के लिए अहम गेंदबाज थे। रहाणे ने कहा, “अर्शदीप की शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी पर सभी की नजरें होंगी। वह बुमराह पर निर्भरता कम करेंगे।”
अंत में रहाणे ने अक्षर पटेल को अंडररेटेड खिलाड़ी बताते हुए उनकी हरफनमौला क्षमता और फील्डिंग की तारीफ की है। यूएई की पिचों पर स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए अक्षर का अनुभव और कौशल भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा। टी20 विश्व कप 2024 में अक्षर ने फाइनल में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और पूरे टूर्नामेंट में गेंद से भी योगदान दिया। IPL 2025 में उन्होंने 263 रन (157.48 स्ट्राइक रेट) बनाए और पाँच विकेट लिए। रहाणे ने कहा, “अक्षर की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग इस टूर्नामेंट में बहुत काम आएगी।”
भारत की संभावित प्लेइंग XI
भारत की 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह शामिल हैं। संभावित प्लेइंग XI में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि सूर्यकुमार नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। गेंदबाजी में बुमराह और अर्शदीप तेज आक्रमण की अगुआई करेंगे, जबकि अक्षर, कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग संभालेंगे।