ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Asia Cup 2025: कौन हैं MLA के दामाद जिनकी हुई भारतीय टीम में एंट्री? जानिए... पूरा डिटेल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को मिला नया मैनेजर। कौन हैं पीवीआर प्रसांत, जो एक विधायक के दामाद हैं और अब भारतीय टीम की ऑफ-फील्ड जिम्मेदारियां संभालेंगे। पढ़ें उनकी क्रिकेट और राजनीतिक पृष्ठभूमि के बारे में। जानिए...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 04:24:13 PM IST

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 - फ़ोटो google

Asia Cup 2025:  भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम से ताल्लुक रखने वाले पीवीआर प्रसांत (PVR Prasanth) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा।


पीवीआर प्रसांत का क्रिकेट और प्रशासन दोनों से गहरा नाता रहा है। वे पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने वेस्ट गोदावरी जिले की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट भी खेला है। यानी वे क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ संगठनात्मक और प्रबंधन कौशल में भी पारंगत हैं। यही संतुलन उनकी नियुक्ति में निर्णायक साबित हुआ। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके चयन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे टीम के लिए एक सही कदम बता रहे हैं।


प्रसांत का परिवार भी सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी प्रभावशाली रहा है। उनके पिता पुलपार्थी रमंजनयुलु (अंजी बाबू) एक वरिष्ठ राजनेता हैं, जो 2009–2014 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी जॉइन की थी। वहीं, उनके ससुर गंटा श्रीनिवास राव, जो तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से विधायक हैं, आंध्र प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। इन मजबूत राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों ने भी उनकी नियुक्ति में अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाई है।


एक टीम मैनेजर के रूप में पीवीआर प्रसांत की भूमिका टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्हें खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की ऑफ-फील्ड ज़रूरतों को सुचारू रूप से संभालना होगा। इसमें टीम की यात्रा व्यवस्था, होटल बुकिंग, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा, और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसके अलावा, वे BCCI और टीम इंडिया के बीच मुख्य संपर्क सूत्र की तरह काम करेंगे। सरल शब्दों में कहा जाए तो मैदान के बाहर की सभी जिम्मेदारियों का भार उनके कंधों पर होगा, जिससे खिलाड़ी सिर्फ़ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें।


बताते चलें कि टीम इंडिया एशिया कप के दौरान कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेलेगी, जिनमें पाकिस्तान, ओमान, और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच शामिल हैं। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को है, और यदि टीम सुपर 4 और फाइनल में पहुंचती है, तो PVR प्रसांत का समन्वयात्मक कार्य और भी अहम हो जाएगा। एक मजबूत मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति, टीम इंडिया की तैयारियों को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।