1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 03:04:26 PM IST
आईपीएल में बिहार के क्रिकेटर का धाक - फ़ोटो GOOGLE
Bihar IPL Cricketers: अगले साल आईपीएल 2026 के नए सीजन में बिहार के तीन और क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। इनमें सार्थक रंजन, साकिब हुसैन और मोहम्मद इज़हार शामिल हैं। ये खिलाड़ी बिहार से जुड़े हैं और राज्य का क्रिकेट का गौरव बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। बिहार में जन्मे या बिहार से जुड़े कई क्रिकेटर पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। हालांकि, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े विवादों के कारण कई शुरुआती खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों की घरेलू टीमों में खेलने का अवसर मिला, लेकिन वे हमेशा बिहार के खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते रहे हैं।
ईशान किशन का जन्म पटना में हुआ था, लेकिन बिहार क्रिकेट को मान्यता नहीं मिलने के कारण उन्हें झारखंड से क्रिकेट खेलना पड़ा। अपने लगभग 10 साल के करियर में ईशान किशन ने करीब 200 टी20 मैच खेले, जिनमें 30 से अधिक मैच भारत के लिए भी रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ दो बार आईपीएल खिताब जीता और तीन सीजन में 400 से अधिक रन बनाए। आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस ने उन्हें 35 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, जबकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी सेंचुरी सिर्फ 35 गेंदों में आई, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ सेंचुरी रही। इसके अलावा, आईपीएल 2025 ऑक्शन में केवल 13 साल की उम्र में वैभव सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने जिन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।
महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें झारखंड का खिलाड़ी माना जाता है, का जन्म झारखंड बनने से पहले बिहार में हुआ था। इसलिए बिहार और झारखंड दोनों राज्य उन्हें अपना मानते हैं। एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को तीन ICC खिताब जिताए हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में उनकी खास पहचान रही। उन्होंने टीम को 14 आईपीएल सीज़न में 10 बार फाइनल तक पहुँचाया और 2010, 2011, 2018, 2021 तथा 2023 में कुल 5 खिताब जीते।
मुकेश कुमार, जो बिहार के गोपालगंज से हैं, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा 5.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, 10 मैचों में 17 विकेट लिए और खलील अहमद के साथ टीम में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया था, लेकिन ताजा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने RTM (राइट टू मैच) का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 8 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा।
बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। आईपीएल में वह 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे हैं। प्रारंभ में उनके पिता उन्हें क्रिकेट खेलने से रोकते थे, लेकिन 2010 में आकाश दीप नौकरी की तलाश के बहाने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गए, जहां उनके चाचा ने उनका समर्थन किया और स्थानीय क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलवाया। अब आकाश दीप ने घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।
बिहार के युवा क्रिकेटरों की यह उपलब्धि राज्य के क्रिकेट परिदृश्य को मजबूती देने के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम करेगी। अगले साल आईपीएल में ये तीन खिलाड़ी राज्य का गौरव बढ़ाते हुए मैदान पर उतरेंगे और बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण लेकर आएंगे।