1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Sep 2025 08:11:45 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Brett Lee: क्रिकेट जगत में ऑल-टाइम बेस्ट टीम चुनने का क्रेज हमेशा बना रहता है और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी एशिया कप 2025 के दौरान अपनी पसंदीदा एशियाई टी20 XI का ऐलान कर दिया है। एक इंटरव्यू में ली ने एक 12 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखा है। उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे 5 भारतीय दिग्गजों को जगह दी, जबकि पाकिस्तान से सिर्फ मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को चुना। ली ने कहा कि यह टीम एशिया के टी20 इतिहास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर आधारित है, लेकिन कई बड़े नाम जैसे सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह इसमें से बाहर रह गए।
टीम की शुरुआत ओपनिंग जोड़ी से हुई है, जहां ली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना। रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (4231 रन), जबकि विराट की चेजिंग स्किल्स ली को हमेशा प्रभावित करती रही। तीसरे नंबर पर हांगकांग के बाबर हयात को जगह मिली जो एशिया कप टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं (235 रन)। ली ने हयात की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी को सौंपी गई, जिनकी कप्तानी और फिनिशिंग स्किल्स टी20 में एक प्रकार से अमर हैं।
जबकि मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है जो टी20 में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (3414 रन)। ली ने रिजवान की स्थिरता और एंकरिंग की ताकत की सराहना की है, भले ही वह एशिया कप 2025 की पाकिस्तानी टीम का हिस्सा न हों। नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में रखा गया जो बड़े मैचों में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित होते हैं। स्पिन विभाग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (131 विकेट) और अफगानिस्तान के राशिद खान (170 विकेट, टी20 का सबसे ज्यादा) को चुना, ये दोनों टी20 के टॉप विकेटटेकर्स में शुमार हैं।
वहीं, गेंदबाजी में यूएई के अमजद जावेद (33 विकेट) और मोहम्मद नवीद (37 विकेट) को जगह मिली है। तेज गेंदबाजी की कमान पाकिस्तान के हारिस रऊफ (124 विकेट, पाक का सबसे ज्यादा) और भारत के जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। ली ने रऊफ की डेथ ओवर स्पेशलिस्ट वाली काबिलियत और बुमराह की घातक यॉर्कर की तारीफ की है। सबसे चौंकाने वाली बात बाबर आजम का बाहर होना रहा जो टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (4223) हैं। ली ने कहा कि रिजवान की कंसिस्टेंसी की वजह से उन्हें तरजीह दी गई है।