Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे?

Cricketers Income: क्रिकेट तो सभी देखते है, लकिन जब आप टीवी पर किसी क्रिकेटर को बैट घुमाते या हेलमेट लगाए देखते हैं, तो क्या आपने कभी सोचा है कि उनके हर एक गियर से भी मोटी कमाई होती है? जी हाँ, क्रिकेटर सिर्फ बीसीसीआई की सैलरी या मैच जीतने पर इनाम से

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 07:58:44 AM IST

Cricketers Income

Cricketers Income - फ़ोटो Google

Cricketers Income: क्रिकेट तो सभी देखते है, लकिन जब आप टीवी पर किसी क्रिकेटर को बैट घुमाते या हेलमेट लगाए देखते हैं, तो क्या आपने कभी सोचा है कि उनके हर एक गियर से भी मोटी कमाई होती है? जी हाँ, क्रिकेटर सिर्फ बीसीसीआई की सैलरी या मैच जीतने पर इनाम से ही पैसा नहीं कमाते, उनकी कमाई के रास्ते इतने सारे हैं कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, जानिये कैसे - 


असल में, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी बल्ले, हेलमेट, जूतों और यहां तक कि इंस्टाग्राम पोस्ट से भी करोड़ों कमाते हैं। जिस बल्ले से वे चौके-छक्के मारते हैं, उस पर अगर किसी कंपनी का लोगो लगा है, तो वो कंपनी उस खिलाड़ी को लाखों-करोड़ों देती है। यही हाल हेलमेट, जूते और ग्लव्स का है, उन पर भी ब्रांडिंग होती है और बदले में पैसा मिलता है. इसके अलावा, कई कंपनियां क्रिकेटर्स को ब्रांड एंबेसडर बनाती हैं। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भी करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। किसी ऐड शूट में जाने पर वो 3 से 5 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं।


अब बीसीसीआई की बात करें तो वहाँ भी ग्रेड के हिसाब से सैलरी मिलती है -

A+ ग्रेड: 7 करोड़

A ग्रेड: 5 करोड़

B ग्रेड: 3 करोड़

C ग्रेड: 1 करोड़

मतलब साफ है  क्रिकेटर्स की कमाई सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका हर मूव, हर गियर और हर पोस्ट भी पैसे बनाता है।.