ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

GTvsSRH: 'गिल-बटलर' नामक तूफ़ान के आगे नतमस्तक हुई हैदराबाद, प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर

GTvsSRH: IPL 2025 के पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया है। जिसमें शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतक का अहम योगदान रहा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 May 2025 07:01:20 AM IST

GTvsSRH

बटलर और गिल - फ़ोटो Google

GTvsSRH: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने 2 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से मात देकर अपने आप को प्लेऑफ के और करीब ले जाने का काम किया है। कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर गुजरात ने 224/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम अभिषेक शर्मा (74) की शानदार पारी के बावजूद 186/6 तक ही पहुंच सकी। गुजरात की इस जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरा स्थान दिलाया, जबकि हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का रास्ता अब बेहद मुश्किल हो गया है।


इस मैच में गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, और कप्तान गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। सुदर्शन 48 रन बनाकर सातवें ओवर में आउट हुए, लेकिन गिल ने जोस बटलर के साथ पारी को संभाला। गिल ने 38 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, लेकिन 14वें ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद बटलर ने आक्रामक रुख अपनाया और 37 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों के साथ 64 रन ठोक डाले। वॉशिंगटन सुंदर (21) और शाहरुख खान (6*) ने अंत में तेजी से रन बटोरकर गुजरात को 224 तक पहुंचाया।


इधर हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप, जो अपनी आक्रामकता के लिए जानी जाती है, 225 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड (20) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर पहला झटका दिया। ईशान किशन (13) भी दबाव में जल्दी पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों के साथ 74 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में ईशांत शर्मा ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराकर हैदराबाद की उम्मीदों को तोड़ दिया। हेनरिक क्लासेन (23) भी अगले ओवर में कृष्णा का शिकार बने, जिसके बाद हैदराबाद की हार तय हो गई।


गुजरात के गेंदबाजों ने हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने अहम विकेट चटकाए, जबकि ईशांत शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अभिषेक का बड़ा विकेट लिया। सिराज ने अनिकेत वर्मा और कामिंदु मेंडिस को लगातार गेंदों पर आउट कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया। इस जीत के साथ गुजरात के 10 मैचों में 14 अंक हो गए, और वे प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदार बन गए। हैदराबाद के 10 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं, और अगर इन्हें प्लेऑफ्स में जाना है तो अब बाकी सभी मैच जीतने होंगे, जो कि बड़ा असंभव सा प्रतीत होता है।