ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच CM नीतीश पर हमलावर हुए चिराग, पुलिस को भी कटघरे में खींचा Bihar Co: महिला सीओ...पुरूष मित्र के साथ जंगल में क्या कर रही थीं ? स्थानीय लोगों ने घेर लिया और पूछा- यही काम करते हो ? वीडियो वायरल...तीन धराए Bihar Crime News: सहरसा में बालू-गिट्टी व्यवसायी को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस Bihar News: नालंदा में कर्ज से त्रस्त परिवार ने खाया जहर, 4 की मौत

INDvsENG: ऋषभ पंत के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा और सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे

INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और बुधी कुंदरन के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका। जानें कैसे पंत रच सकते हैं चौथे टेस्ट में इतिहास।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Jul 2025 09:41:43 AM IST

INDvsENG

ऋषभ पंत - फ़ोटो Google

INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। मौजूदा सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने तीन टेस्ट में 425 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में अब पंत के पास तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है, जिनमें रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने की संभावना शामिल है। आइए जानते हैं इन तीन रिकॉर्ड के बारे में..


बुधी कुंदरन का 61 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुधी कुंदरन के नाम है। उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 10 पारियों में 525 रन बनाए थे। पंत ने मौजूदा सीरीज में अब तक 425 रन बना लिए हैं। यदि वे मैनचेस्टर टेस्ट में 101 रन और जोड़ लेते हैं तो वे कुंदरन का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय विकेटकीपर के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड उनके लिए बेहद करीब है।


टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 104 टेस्ट में 91 छक्के जड़े हैं। पंत 46 टेस्ट में 88 छक्कों के साथ रोहित शर्मा (88 छक्के) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में यदि पंत 4 या अधिक छक्के लगा देते हैं तो वे सहवाग को पछाड़कर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं। पंत 37 मैचों में 2677 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में यदि पंत 40 रन और बना लेते हैं तो वे रोहित को पीछे छोड़कर WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


पंत ने इस सीरीज में अब तक हेडिंग्ले टेस्ट में 134 और 118 रन की शानदार पारियां खेली हैं, जिसके चलते वे ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है। मैनचेस्टर टेस्ट में पंत की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है क्योंकि उनकी उंगली में हल्की चोट है। लेकिन अगर वे खेलते हैं तो इन रिकॉर्ड्स के साथ-साथ भारत को सीरीज में बराबरी या जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।


मैनचेस्टर टेस्ट पंत के लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का मौका है, बल्कि भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है। फैंस को उम्मीद है कि पंत अपने विस्फोटक अंदाज से इतिहास रचेंगे और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा समेत अन्य दिग्गजों को इस टेस्ट में पीछे छोड़ देंगे।