Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज Life Style: मानसून में इन फलों को करें डाइट में शामिल, नहीं होगी लिवर से जुड़ी कोई परेशानी Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Bihar News: जल्द बिहार की सड़कों पर फर्राटे मारेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, रूट और टाइमिंग भी हो गए तय Bihar News: बिहार के एक प्रभारी DTO ने कौन सा खेल किया जो 'मुख्य सचिव' ने अनुशासनिक कार्यवाही की कर दी अनुशंसा, जानें... Bihar News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब होगी खत्म, तैनात किए जाएंगे होमगार्ड Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 08:44:52 AM IST
Shubhman Gill - फ़ोटो Google
INDvsENG: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है। 3 जुलाई को पहले दिन की समाप्ति पर गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके साथ भारत ने 85 ओवर में 310/5 का स्कोर बनाया है। गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया है और 26 साल से कम उम्र में इंग्लैंड में दो शतक बनाने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिन्होंने 25 साल की उम्र में 2003 में दो दोहरे शतक बनाए थे।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने हैं, इससे पहले विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था। उनकी 199 गेंदों में 12 चौकों की मदद से बनी 114 रनों की नाबाद पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से उबारा। यशस्वी जायसवाल के 87 और रवींद्र जडेजा के 41* रनों के साथ गिल की छठे विकेट के लिए 99 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। गिल की बल्लेबाजी में केवल 4% गलत शॉट्स खेले गए, जो 2006 के बाद इंग्लैंड में किसी शतक के लिए सबसे कम है।
एजबेस्टन में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में गिल ने विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ जगह बनाई। कोहली और धोनी ने दो-दो पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि गिल ने अपनी पहली ही पारी में यह कारनामा किया है। उनकी इस पारी ने न केवल कोहली की बादशाहत को चुनौती दी, बल्कि यह साबित कर दिया कि पंजाब का यह युवा बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार है। पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने गिल की तारीफ में कहा कि उनकी बल्लेबाजी पुराने दौर की याद दिलाती है।
गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी में परिपक्वता ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी के बाद एजबेस्टन में भी उनकी शानदार फॉर्म जारी रही। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन गिल ने अपनी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी से उनकी रणनीति को फिलहाल नाकाम कर दिया है।