IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा..

IND vs PAK: मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानियों संग हैंडशेक न करने पर किया खुलासा। विपक्षी टीम के कोच ने भी जताई आपत्ति, दोनों टीमों के बीच तनाव चरम पर..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Sep 2025 07:59:04 AM IST

IND vs PAK

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी। 128 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन (37 गेंद) बनाए, और शिवम दुबे के साथ मिलकर मैच को आसानी से खत्म किया। लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा इसकी रही कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। न सिर्फ पोस्ट-मैच, बल्कि टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हैंडशेक से परहेज किया। पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने इस फैसले के पीछे की वजह खोली है।


सूर्यकुमार ने साफ कहा, "हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए थे और हमने सही जवाब दिया। हमारी सरकार और बीसीसीआई की राय एक है। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं।" उन्होंने बताया कि यह कदम सोच-समझकर उठाया गया था, और टीम ने पहले ही तय कर लिया था कि बाहरी शोर से दूरी रखेंगे। विजयी छक्का लगाने के बाद सूर्यकुमार ने सिर्फ शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी इंतजार करते रह गए। प्रेजेंटेशन में उन्होंने जीत को ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को समर्पित किया और कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। ये जवान हमें प्रेरित करते रहेंगे, और हम उन्हें मुस्कुराने का मौका देंगे।"


दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने इस पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, "हम हाथ मिलाने को तैयार थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए। यह हमारे लिए निराशाजनक था।" हेसन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस ने इसे 'साइलेंट बॉयकॉट' करार दिया। बीसीसीआई के एक सोर्स ने स्पष्ट किया कि यह स्नब सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं था – सूर्यकुमार ने यूएई के खिलाफ पहले मैच के टॉस पर भी कप्तान मुहम्मद वसीम से हाथ नहीं मिलाया। यह एशिया कप के प्रोटोकॉल का हिस्सा था, लेकिन पाकिस्तान के साथ संदर्भ अलग था।