ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी

IND vs UAE: एशिया कप के पहले ही मैच में अभिषेक शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर

IND vs UAE: एशिया कप के पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा के खास क्लब में जगह बनाई है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Sep 2025 08:59:39 AM IST

IND vs UAE

अभिषेक शर्मा - फ़ोटो Google

IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। ग्रुप-ए के पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को महज 57 रनों पर समेट दिया और फिर 58 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह भी बनाई है।


इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। जवाब में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। अभिषेक ने पहली ही गेंद पर हैदर अली को लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उनकी 30 रनों की पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जिसकी वजह से भारत को तेज शुरुआत मिली।


अभिषेक शर्मा ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा (2021, अहमदाबाद बनाम इंग्लैंड), यशस्वी जायसवाल (2024, हरारे बनाम जिम्बाब्वे) और संजू सैमसन (2025, मुंबई बनाम इंग्लैंड) कर चुके हैं। अभिषेक ने यूएई के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का जड़कर इस खास क्लब में अपनी जगह पक्की की। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने न सिर्फ भारत को तेज जीत दिलाई बल्कि यह भी दिखाया कि वह बड़े मंच पर दबाव में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।


अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक शर्मा ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनका स्ट्राइक रेट 193.50 का है जो कि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अभिषेक मौजूदा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनकी इस पारी ने न केवल प्रशंसकों का दिल जीता बल्कि यह भी साबित किया कि वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। भारत अब अपने अगले मुकाबले में 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा, जहां अभिषेक से एक बार फिर ऐसी ही आतिशी पारी की उम्मीद होगी।