1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 06:16:16 PM IST
गोपालगंज में मुकेश कुमार - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के गोपालगंज के लाल और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुकेश कुमार इन दिनों गोपालगंज में है। मंगलवार को गोपालगंज क्लब में एक दिवसीय कार्यशाला में वो शामिल हुए। वही इसके बाद बच्चों के बीच कॉपी पेन का वितरण किया। क्रिकेटर मुकेश कुमार ने मंच से कहा कि गोपालगंज और बिहार का नाम रोशन करना था इसलिए क्रिकेट के क्षेत्र में मेहनत किया। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से कहा कि वो पढ़ाई के साथ-साथ खेलने पर फोकस रखें और आगे बढ़ें। मुकेश जैसा दस मुकेश कुमार गोपालगंज में पैदा हो यह संकल्प लेकर चलेंगे।
कार्यशाला का उद्घाटन गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीडीसी निशांत विवेक व क्रिकेटर मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम के द्वारा मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। वही क्रिकेटर मुकेश कुमार ने छात्रों और खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। क्रिकेट को लेकर सभी सवालों का जबाब दिया। वही लगन के साथ क्रिकेट खेलने और सफलता हासिल करने का मूल मंत्र खिलाड़ियों को दिये।
मुकेश कुमार ने बताया कि गोपालगंज आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां अपनापन मिल रहा है। आज बच्चों के साथ संवाद किया और मेहनत करने आगे बढ़ने को लेकर बातचीत हुई। मुकेश कुमार ने कहा कि यहाँ से एक मुकेश कुमार नहीं बल्कि 100 मुकेश कुमार निकलने चाहिए। वही गोपालगंज डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि गौरव का विषय है कि क्रिकेटर मुकेश कुमार यही के रहने वाले हैं। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मैच खेल चुके हैं आज उन्होंने गोपालगंज के बच्चों से क्रिकेट को लेकर संवाद किया और बच्चों को प्रेरित किया।