Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Aug 2025 07:54:28 AM IST
Gill-Siraj - फ़ोटो Google
INDvsENG: भारत ने 4 अगस्त को ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 को 2-2 से ड्रॉ कर लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 374 रनों का लक्ष्य बचाया, जिसमें मोहम्मद सिराज के 5 विकेट (दूसरी पारी में) और प्रसीद कृष्णा के 4 विकेट निर्णायक रहे। इस टेस्ट में 6 बड़े रिकॉर्ड बने, जिनमें गिल और सिराज ने इतिहास रचा। गिल ने 754 रन बनाकर 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि सिराज ने 23 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह की बराबरी की।
1. शुभमन गिल ने तोड़ा ग्राहम गूच का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने सीरीज में 10 पारियों में 754 रन (औसत 75.40, 4 शतक, सर्वाधिक 269) बनाए जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने 1990 में ग्राहम गूच के 752 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। गिल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बने जो डेब्यू सीरीज में 750+ रन बनाने वाले दूसरे कप्तान हैं (डॉन ब्रैडमैन के बाद, 810 रन, 1936)।
2. मोहम्मद सिराज की बुमराह से बराबरी
सिराज ने 5 टेस्ट में 23 विकेट लेकर इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट के बुमराह (2021-22) के रिकॉर्ड की बराबरी की है। ओवल टेस्ट में उनके 5 विकेट (अंतिम दिन 3 विकेट) ने भारत को जीत दिलाई। सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
3. भारत की सबसे करीबी टेस्ट जीत
ओवल में 6 रनों से जीत भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रनों के अंतर से जीत है, जिसने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 13 रनों की जीत को पीछे छोड़ा है। यह रोमांचक मुकाबला अंतिम दिन तक चला, जहां सिराज और प्रसिद्द ने इंग्लैंड को 367 पर समेट दिया।
4. भारत का रिकॉर्ड रन तालिका
भारत ने 5 टेस्ट में 3,809 रन बनाए जो किसी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के 3,270 रनों को पार करता है। भारत ने 8 बार 300+ और 8 बार 350+ स्कोर बनाए हैं जो एक सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है।
5. जो रूट की स्मिथ से बराबरी
इंग्लैंड के जो रूट ने 5वें टेस्ट में 105 रन बनाए जो भारत के खिलाफ उनका 12वां टेस्ट शतक था। इसके साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (16) के स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रूट की सीरीज में 500+ रन और 12 शतक भारत के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड हैं।
6. रवींद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड
जडेजा ने सीरीज में 6 अर्धशतक बनाए हैं जो भारत-इंग्लैंड सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए उनके 516 रन भारत के लिए इस पोजीशन पर सर्वाधिक हैं। जडेजा पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने WTC इतिहास में 2,000 रन और 100 विकेट पूरे किए।