ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

IPL 2025: 'मेरे शतक की चिंता मत करो', श्रेयस अय्यर ने बताया लीडर आखिर कहते किसे हैं, निजी कीर्तिमान के पीछे भागने वालों को दिया बड़ा संदेश

IPL 2025: असली लीडर अपने निजी माइलस्टोन के लिए नहीं खेलते, वे खेलते हैं बस टीम को जीत दिलाने के लिए, इससे महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:54:15 AM IST

IPL 2025

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स - फ़ोटो Google

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर की 97 रनों की नाबाद पारी और शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने शशांक को अपने शतक की चिंता न करने का संदेश दिया, जिसके बाद शशांक ने आखिरी ओवर में पांच चौके जड़कर टीम को 243/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।  


असली लीडर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 230.95 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वह अपने पहले आईपीएल शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में पांच चौके लगाकर स्ट्राइक रोटेट नहीं की, जिससे अय्यर शतक से चूक गए। लेकिन अय्यर ने शशांक को प्रेरित करते हुए कहा, "मेरे शतक की चिंता मत करो, बस गेंद को देखो और शॉट खेलो।" शशांक ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, "श्रेयस को देखकर मुझे प्रेरणा मिली। उन्होंने पहली गेंद से कहा कि मेरे शतक के बारे में मत सोचो। मैंने अपनी ताकत पर ध्यान दिया और बाउंड्री लगाने की कोशिश की।" बता दें कि शशांक ने 28 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी और अय्यर की 28 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी ने पंजाब को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।


मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन (5 चौके, 3 छक्के) की तेज पारी खेलकर शानदार शुरुआत दी। हालांकि, बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गिरे। मार्कस स्टोइनिस (32 रन) और अय्यर ने 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद अय्यर और शशांक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 243/5 तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात टाइटंस 232/7 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। साई सुदर्शन ने 48 रन और डेविड मिलर ने 44 रन बनाए, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।


अय्यर की फॉर्म और नेतृत्व

श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखे हुए हैं। उनकी इस पारी ने न केवल उनकी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि उनके नेतृत्व की भी तारीफ हो रही है। शशांक को प्रेरित करने और टीम की जीत को प्राथमिकता देने का उनका फैसला एक कप्तान के तौर पर उनकी परिपक्वता को दर्शाता है।