1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Apr 2025 08:03:07 PM IST
धोनी और कोहली - फ़ोटो Google
PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को हुए मैच में RCB ने PBKS को 7 विकेट से मात दे दी. जिसके बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब विराट कोहली को दिया गया है. जिन्होंने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. इस प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब के साथ ही विराट कोहली ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
एमएस धोनी के नाम आईपीएल में 18 प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड हैं, वहीं आज कोहली इस मामले में 19 अवार्ड तक पहुंच गए हैं. इतने ही अवार्ड रोहित शर्मा के भी नाम हैं. अब आने वाले मैचों में इस बात की पूरी संभावना है कि कोहली इस मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ देंगे. वैसे बता दें कि विराट कोहली ने कहा है कि इस प्लेयर ऑफ़ द मैच के असली हकदार देवदत्त पडिक्कल हैं जिन्होंने इस मैच में 35 गेंदे खेली और 61 रन बनाए.
बात करें अब अंकतालिका की तो इस जीत के बाद RCB 10 पॉइंट्स के साथ तीन नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब किंग्स हार के बाद भी चौथे नंबर काबिज है. बता दें कि PBKS बनाम RCB मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बेंगलुरु को 158 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे RCB ने 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत बैठे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में ये दोनों टीमें किस प्रकार का प्रदर्शन करती हैं. अब RCB का अगला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. जबकि पंजाब किंग्स अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. जैसे-जैसे इस लीग के मैच होते जा रहे हैं फैंस का उत्साह और बढ़ने लगा है क्योंकि सभी टीमें अब अपने-अपने प्रदर्शन को लेकर और गंभीर हो चली हैं, आखिर टॉप 4 में जगह भी तो बनानी है.