ब्रेकिंग न्यूज़

Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां Patna Metro: पटना मेट्रो का नया लुक हुआ वायरल, मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां Bihar Crime News: प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोले राज Nawada crime : मानवता हुई शर्मसार! महिला का सिर मुंडवाया,पति की मौत और पत्नी की हालत गंभीर Bihar Govt Jobs 2025 : TRE 4 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, एक सप्ताह से अंदर आ जाएगा डेट; बस इन बातों का रखें ध्यान R Ashwin Retirement: आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा...आर. अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा ATTACK ON MINISTER : बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला, 1 किलोमीटर तक पैदल भागे Ragging: रात को फोन कर बुलाकर सुबह तक किया टॉर्चर, बिहार के इस कॉलेज में रैगिंग का सिलसिला जारी Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया बना सियासी दलों का सबसे बड़ा हथियार, इस तरह से मतदाताओं को लुभाने की होड़ Festive Season Car Offers: गणेशोत्सव के शुरुआत होते ही कार कंपनियों ने पेश किए बंपर डिस्काउंट ऑफर, इन गाड़ियों पर लाखों की छूट

R Ashwin Retirement: आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा...आर. अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। वैसे तो अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन अब IPL की अटकलों को साफ करते हुए उन्होंने इससे भी सन्यास का ऐलान कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 12:40:02 PM IST

R Ashwin Retirement

आर अश्विन ने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया - फ़ोटो GOOGLE

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। वैसे तो अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन अब आईपीएल की अटकलों को साफ करते हुए उन्होंने इससे भी सन्यास का ऐलान कर दिया है और अपने क्रिकेट करियर से अलविदा ले लिया है। 


बता दें कि अश्विन ने यह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किया है साथ ही घोषणा करते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, "आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा है। 16 साल के आईपीएल करियर में अश्विन ने कुल 221 मैच खेले. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया। 


उन्होंने 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, आर अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। वह आखिरी सीजन (IPL 2025) चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे थे, जिसमें खेलने के बाद उन्होंने आज क्रिकेट से संन्यास ले लिया।


अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए आगे लिखा कि, "खास दिन और एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।" अश्विन ने अपने पोस्ट में अपनी सभी लीग का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। उन्होंने आगे लिखा, "इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। और जो मुझे अभी तक BCCI और IPL ने दिया है, उसके लिए उनका भी बहुत शुक्रिया। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"


वहीं, अगर अश्विन आईपीएल की रिकॉड की बात करें तो अश्विन 5 टीमों के लिए खेले हैं। उनका आईपीएल सफर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2009 में शुरू हुआ था। पहले सीजन वह 2 मैच ही खेल पाए। अपने अंतिम आईपीएल सीजन (2025) में वह सीएसके के लिए 9 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 7 विकेट रहे। देखें उनके किन फ्रेंचाइजियों के लिए कितने विकेट हैं। 


CSK के लिए (2009-15 और 2015)- 106 मैचों में 97 विकेट

RPS के लिए (2016)- 14 मैचों में 10 विकेट

PBKS के लिए (2018-19)- 28 मैचों में 25 विकेट

DC के लिए (2020-22)- 28 मैचों में 20 विकेट

RR के लिए (2022-24)- 45 मैचों में 35 विकेट


ऐसे में कुल 5 टीमों के लिए खेलते हुए अश्विन ने 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट लिए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले, इसमें उनके नाम लगभग 537, 156 और 72 विकेट हैं।