Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 09:03:24 AM IST
रोहित शर्मा - फ़ोटो Google
Rohit Sharma: 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में अगले कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब इस बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 2027 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कैफ का मानना है कि यह टूर्नामेंट रोहित का आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा और इसके बाद युवा सनसनी शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। गिल की शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें सिलेक्टर्स और दिग्गजों का पसंदीदा बनाया है।
38 साल की उम्र के करीब पहुंच रहे रोहित शर्मा ने पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वनडे क्रिकेट में उनका ध्यान 2027 विश्व कप पर केंद्रित है, जिसे उनकी कप्तानी में भारत जीतने की कोशिश करेगा। लेकिन मोहम्मद कैफ का कहना है कि रोहित के बाद भारतीय क्रिकेट को एक युवा और ऊर्जावान कप्तान की जरूरत होगी। शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व में भी कमाल दिखा रहे हैं और वही इस भूमिका के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "गिल में वह चमक है जो भविष्य का सुपरस्टार बनने के लिए जरूरी है। 2027 के बाद वे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।"
शुभमन गिल का अब तक का सफर किसी सपने से कम नहीं रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए उन्होंने 754 रन बनाए और भारत को 2-2 की बराबरी दिलाई। टी20 में भी गिल ने जुलाई 2024 के बाद वापसी की और 21 मैचों में 578 रन बनाए, जिसमें 126* रन की नाबाद पारी शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.27 और औसत 30.42 रहा है। हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टी20 उप-कप्तान बनाया भी गया है।जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने टी20 टीम की कप्तानी की थी और गुजरात टाइटन्स को IPL में भी शानदार तरीके से लीड किया।
उधर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी गिल की तारीफ में कहा, "शुभमन में नेतृत्व के गुण साफ दिखते हैं। दबाव में उनका प्रदर्शन उन्हें खास बनाता है।" कैफ का मानना है कि गिल भविष्य में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में कप्तानी कर सकते हैं। अभी गिल टेस्ट कप्तान और टी20 उप-कप्तान हैं और 2027 के बाद वनडे कप्तानी भी उनके खाते में आ सकती है। रोहित शर्मा के शानदार करियर के बाद गिल जैसे युवा खिलाड़ी को कमान सौंपना भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय शुरू कर सकता है। क्या गिल इस उम्मीद पर खरे उतरेंगे? यह देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा।