ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर

T20I में भारत के टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट में कई दिग्गज शामिल, हिटमैन यहाँ भी काबिज हैं शीर्ष पर, इन आंकड़ों तक पहुंचना युवाओं के लिए होगा काफी मुश्किल..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 08:01:55 AM IST

T20I

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

T20I: टी20 क्रिकेट का मजा असल में केवल वही जानते हैं जो इसे निरंतर रूप से खेलते या देखते हैं। यहां हर गेंद पर रन बनाने की होड़ लगी रहती है और भारत जैसे देश में तो अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने इस छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। आइए आज जानते हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। ये आंकड़े सितंबर तक के हैं और इनमें रोहित शर्मा सबसे ऊपर बने हुए हैं।


सबसे पहले बात पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की। 'हिटमैन' ने 159 मैचों में 4231 रन ठोके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 121 रन है। इस फॉर्मेट में पांच शतक और 32 अर्धशतक उनके नाम हैं और स्ट्राइक रेट 140.89 का। 383 चौके और 205 छक्कों से उन्होंने टी20 को नया रंग दिया है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 पारियों में 4188 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137.04 रहा है, एक शतक और 38 अर्धशतकों के साथ। नाबाद 122 रन उनका बेस्ट है और 369 चौके-124 छक्के उनकी कंसिस्टेंसी अच्छे से दिखाते हैं।


तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्हें 'स्काई' कहकर पुकारा जाता है। 2021 से अब तक 83 मैचों में उन्होंने 2598 रन जड़े हैं, उनका स्ट्राइक रेट 167.30 रहा जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है। चार शतक और 21 अर्धशतक उनके नाम हैं और उन्होंने 237 चौकों और 147 छक्कों से इस फॉर्मेट में आक्रामकता की नई गाथा लिखी है। चौथा नंबर केएल राहुल का है, जिन्होंने 72 मैचों में 2265 रन बनाए हैं। दो शतक, 22 अर्धशतक, औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 के साथ नाबाद 110 रन उनका हाई स्कोर रहा है।


जबकि पांचवें पायदान पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं, जिन्होंने 115 मैचों में 1812 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 141.67 और नाबाद 71 रन उनका बेस्ट है और उन्होंने पांच अर्धशतक इस प्रारूप में जड़े हैं। गेंदबाजी में भी उनका योगदान कमाल का रहा है। ये बल्लेबाज न सिर्फ रनों के पहाड़ खड़े कर चुके हैं बल्कि भारत को कई मैच भी इन्होंने जितवाए हैं।