Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 08:50:40 PM IST
क्रिकेट के 10 अटूट रिकॉर्ड्स - फ़ोटो Google
Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट में वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी होते हैं जो दशकों से अटल हैं और जिनके आसपास पहुंचना भी किसी खिलाड़ी के लिए टेढ़ी खीर के सामान है। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का टेस्ट में 12 डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड हो या रोहित शर्मा की वनडे में 264 रन की ऐतिहासिक पारी, ये रिकॉर्ड्स क्रिकेट इतिहास में अमर हैं। आइए, उन 10 महारिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव माना जाता है..
1. रोहित शर्मा की 264 रन की वनडे पारी
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों के साथ यह पारी वनडे की सबसे बड़ी व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित के नाम वनडे में तीन डबल सेंचुरी (209, 264, 208*) भी हैं जो अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है। आधुनिक क्रिकेट में इतने बड़े स्कोर तक पहुंचना बेहद मुश्किल है।
2. सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक (51 वनडे, 49 टेस्ट) का रिकॉर्ड अटूट है। उनके 46,326 रन (18,426 वनडे, 15,921 टेस्ट) भी रिकॉर्ड हैं। विराट कोहली (82 शतक) सबसे करीब हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना असंभव सा प्रतीत होता है।
3. डॉन ब्रैडमैन की 12 टेस्ट डबल सेंचुरी
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 12 डबल सेंचुरी बनाईं है और यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। उनके बाद वाल्टर हैमंड और कुमार संगकारा के 7-7 दोहरे शतक हैं। आधुनिक क्रिकेट में कम टेस्ट के कारण यह रिकॉर्ड तोड़ना असंभव हो गया है।
4. मुथैया मुरलीधरन के 1,347 अंतरराष्ट्रीय विकेट
श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुरलीधरन ने 495 मैचों में 1,347 विकेट (800 टेस्ट, 534 वनडे, 13 टी20) लिए हैं। उनके 77 पांच विकेट हॉल और 22 दस विकेट हॉल भी बड़े रिकॉर्ड हैं। मौजूदा गेंदबाजों में कोई भी इस आंकड़े के करीब वर्तमान में नहीं है।
5. ब्रायन लारा की 400 रन की टेस्ट पारी
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे जो टेस्ट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। 582 गेंदों में 43 चौके और 4 छक्कों के साथ यह पारी अटूट है। आज की टेस्ट क्रिकेट में इतनी लंबी पारी खेलना असंभव ही है।
6. जेसन गिलेस्पी की नाइटवॉचमैन डबल सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में नाइटवॉचमैन के तौर पर नाबाद 201 रन बनाए थे। यह टेस्ट में नाइटवॉचमैन द्वारा बनाया गया एकमात्र दोहरा शतक है। यह अनोखा रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे।
7. राहुल द्रविड़ का कभी गोल्डन डक पर आउट न होना
राहुल द्रविड़ 286 टेस्ट पारियों में कभी भी पहली गेंद पर आउट नहीं हुए। उनकी तकनीक और धैर्य ने उन्हें 'द वॉल' के रूप में मशहूर कर दिया। यह रिकॉर्ड बल्लेबाजों के लिए आज के समय में कायम रख पाना बड़ा ही मुश्किल है।
8. डॉन ब्रैडमैन का 99.94 टेस्ट औसत
महान ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत (52 टेस्ट, 6,996 रन) क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वर्तमान में स्टीव स्मिथ (56.97) और जो रूट (50.44) भी इसके आसपास नहीं हैं। यह रिकॉर्ड अटूट माना जाता है।
9. मोहम्मद सामी का 17 गेंदों का वनडे ओवर
पाकिस्तान के मोहम्मद सामी ने 2004 में एक वनडे ओवर में 7 वाइड और 4 नो-बॉल समेत कुल 17 गेंदें फेंक दी थीं। आज के सख्त नियमों में ऐसा रिकॉर्ड बनाना बिल्कुल असंभव है।
10. मिस्बाह उल हक का बिना शतक 5,122 वनडे रन
पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने 162 वनडे में 5,122 रन बनाए हैं लेकिन उन्होंने कभी एक भी शतक नहीं जड़ा। अपने करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* का रहा। अपने आप में अनोखा यह रिकॉर्ड भी शायद ही टूटे।