पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Aug 2025 08:48:58 PM IST
गांव में पसरा मातम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
ARWAL: अरवल के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एनएच-139 पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर महावीर चौक के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे जिले को दहला दिया। अनियंत्रित डंपर चालक ने साइकिल से घर लौट रहे इंटर के दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर कि बताई जा रही है।मृतक छात्रों की पहचान 18 वर्षीय दिवाकर कुमार, पिता राजीव रंजन, एवं 18 वर्षीय रिशु कुमार, पिता सुनील साव, दोनों निवासी प्रसादी इंग्लिश गांव के रूप में हुई है। दोनों छात्र अरवल शहर स्थित प्लस-टू जीए उच्च विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में महावीर चौक के समीप पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्र खून से लथपथ होकर सड़क पर ही दम तोड़ दिए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, ट्रैफिक थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को उठाकर सदर अस्पताल भेजा। इधर, सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। मातम से पूरा सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं घटनास्थल और गांव में भी सन्नाटा छा गया।दोनों छात्र एक ही गांव के रहने वाले थे और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करते थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे प्रसादी इंग्लिश गांव को शोकाकुल कर दिया।
एक साथ दो होनहार छात्रों के चले जाने से गांववासी गहरे सदमे में हैं। मेहंदिया पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए टक्कर मारकर भाग रहे डंपर को मेहंदिया के पास पकड़ लिया और चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।अस्पताल परिसर में उस समय दिल दहला देने वाला मंजर था, जब अपनों को खो चुके परिजन शव की पहचान करने में भी मुश्किल महसूस कर रहे थे क्योंकि दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी और खून से लथपथ हो चुके थे।
माता-पिता और परिजनों का वहां मौजूद हर किसी की आंखों को नम कर गया।यह सड़क हादसा एक बार फिर से जिले की यातायात व्यवस्था और भारी वाहनों के अनियंत्रित संचालन पर सवाल खड़े करता है। मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग आए दिन मासूमों की जान ले रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए और सड़क सुरक्षा के सख्त नियम लागू किए जाएं।अरवल के इस हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों की खुशियां छीन लीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया। दिवाकर और रिशु की असमय मृत्यु ने हर किसी का दिल दहला दिया। अब परिजनों को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम करना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।