1st Bihar Published by: mritunjay Updated Tue, 04 Nov 2025 09:53:25 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
ARWAL: अरवल के सहार थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पियरों गांव निवासी मोहम्मद समी की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद समी भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी इसी दौरान पीछे से आ रही चुनाव प्रचार की गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत अरवल सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सहार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही पियरों गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जबकि पुलिस का कहना है कि वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।