Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 26 Jun 2025 10:38:48 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार की राजनीति को एक गहरा आघात लगा है। अरवल जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कुशवाहा का निधन हो गया है। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सोमवार की देर रात उनका निधन हो गया।
सत्यदेव कुशवाहा उन नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार प्रदान किया। कुर्था विधानसभा में वे जनप्रिय नेता माने जाते थे। उनकी छवि एक सादगीपूर्ण, ईमानदार, मिलनसार और जनहितैषी जनसेवक की रही है। वे हमेशा गरीबों, किसानों और सामाजिक रूप से पिछड़े तबकों की आवाज़ बनकर खड़े रहते थे।
वे न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय थे। उनके प्रयासों से क्षेत्र में सड़क निर्माण, शिक्षा के प्रसार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और निचले तबकों के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो सका। उनके निधन से न केवल पार्टी को बल्कि समाज को भी एक सच्चे जनसेवक की क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्यदेव कुशवाहा के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “सत्यदेव कुशवाहा एक सच्चे जनसेवक थे। वे जदयू के समर्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री, कई सांसदों, विधायकों, सामाजिक संगठनों और पार्टी नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे अरवल, औरंगाबाद तथा मगध क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजनीतिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता, समाजसेवियों और समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भीमलीचक लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की संभावना है।
सत्यदेव कुशवाहा मूल रूप से औरंगाबाद जिले के भीमलीचक गांव के निवासी थे। वे कई दशकों से सक्रिय राजनीति में थे और जदयू के गठन से लेकर उसकी मजबूती तक के प्रत्येक पड़ाव में उन्होंने योगदान दिया। वे आम जनता के सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहते थे। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और सादगी का प्रतीक रहा है। वे हमेशा कहते थे "राजनीति सिर्फ पद नहीं, समाज सेवा का माध्यम है।"
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्यदेव कुशवाहा जैसे नेता समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उनका जाना राजनीति से एक ऐसे युग का अंत है जो विचार, व्यवहार और संवेदना से जुड़ा हुआ था। सत्यदेव कुशवाहा का जीवन आने वाली पीढ़ी के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी स्मृति, उनके कार्य, और उनके विचार समाज में लंबे समय तक जीवित रहेंगे।