1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 04:27:42 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR NEWS : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इकौना मोड़ पर दिनदहाड़े एक शिक्षक पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल शिक्षक की पहचान इकौना ग्राम निवासी 45 वर्षीय देवानंद यादव के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक को रास्ता पूछने के बहाने अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली सीधे सीने में लगी, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बाइक सवार अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को तुरंत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि यह गोलीकांड जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन परिजनों ने इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर और चिंता की स्थिति बनी हुई है।