शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 31 Mar 2025 01:01:34 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Bihar news : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सात वर्षीय प्रिंस कुमार, जो प्रमोद कुमार गुप्ता का पुत्र था, और पांच वर्षीय विनोद कुमार, जो विनोद प्रसाद गुप्ता का बेटा था, शामिल हैं।
घटना उस समय हुई जब प्रिंस खेलते-खेलते तालाब में गिर गया। उसे डूबता देख विनोद ने बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी जान नहीं बच सकी। जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो तालाब में शव तैरते हुए दिखे, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।
खेलते-खेलते हुआ हादसा, दोनों की जान चली गई
सोमवार सुबह हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव के पास स्थित एक पोखर के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान प्रिंस कुमार का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। डूबते हुए उसे देखकर विनोद कुमार ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण वह भी डूब गया।
ग्रामीणों ने शव तालाब से निकाले
जब काफी देर तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब वे तालाब के पास पहुंचे, तो प्रिंस का शव पानी में तैरता हुआ नजर आया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने विनोद की भी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका शव अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया | परिजन दोनों को जीवित समझकर तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।