BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 05 Aug 2025 02:10:14 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar News: अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। अपने राज्य बिहार में ही आपके लिए कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं जो आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। बिहार की एनडीए सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए तमाम जरूरी काम कर रही है। बांका का ओढ़नी डैन एक ऐसा ही टूरिस्ट प्लैस बनकर उभरा है।
दरअसल, ओढ़नी डैम, बांका जिले में स्थित एक अतिसुंदर डैम है, जहां बिहार पर्यटन ने वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध करायी है, जिसका लुत्फ़ रोज पर्यटक उठा रहे हैं। इस जगह पर आप नदी और बांध की सुंदरता एक साथ देख सकते हैं। ओढ़नी डैम में मोटरबोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग से लेकर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स जैसी व्यवस्था शुरू की गई हैं।
पर्यटन की दृष्टि से यह एक बेहतरीन जगह है जहां खाने-पीने की चीज़ों से लेकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके कारण ओढ़नी डैम राज्य में एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा है और रोजाना यहां सैकड़ों लोग परिवार या दोस्त संग इस जगह का भरपूर आनंद उठाते हैं। अब यहां की पर्यटकीय सुविधाओं में और भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बांका के ओढ़नी डैम के पास अब पर्यटकों को और भी विशेष पर्यटकीय सुविधाएं मिलेगी।
पर्यटन विभाग ने यहां एक सुविधाओं से युक्त कैफेटेरिया का निर्माण पूरा कर लिया है और थीम पार्क व पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। ओढ़नी डैम मैं कैफेटेरिया का निर्माण कुल 3.45 करोड़ रुपये से कराया गया है, यहां अब तक प्री फैब कैफेटेरिया और स्थल विकास का कार्य पूरा हो गया है। कैफेटेरिया की लीज की प्रक्रिया भी इसी माह पूरी हो जाएगी, जिसके बाद वहां जाने वाले पर्यटकों को खानपान की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी।
इसके साथ ही यहां 7.49 करोड़ रुपये की लागत से थीम पार्क, थीम पार्क की चहारदिवारी, कनेक्टिंग ब्रिज, ओपेन एयर थियेटर, गजीबो, पार्किंग, फैंसिंग, पार्किंग की चहारदिवारी, मल्टीपर्पस ब्लॉक, नवग्रह चिल्ड्रेन पार्क, फाउन्टेन, पोडियम, पेडस्टल, लैण्ड स्केपिंग, साइनेज, पाथवे आदि का निर्माण सतत किया जा रहा है। ये सभी योजनाएं यहां शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।
इसके उपरांत यहां आने वाले पर्यटकों को और भी ज्यादा तथा विशेष पर्यटकीय सुविधाएं मिलेगी। ज्ञात हो कि बांका में ही मंदार पर्वत पर कई पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया गया है। पौराणिक मंदार पर्वत पर जाने के लिए अत्याधुनिक रोप-वे की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, इसके साथ ही विभिन्न पर्यटकीय सुविधाएं भी उपलब्ध है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।