ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

ये कैसी शराबबंदी? : वेंडर के साथ होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

वेंडरों के साथ होटल में बैठकर शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:48:03 PM IST

BIHAR POLICE

शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

BANKA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये 9 साल हो गये हैं लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है जहां होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांका के एक होटल में शिक्षा विभाग का वरीय लिपिक वेंडरों के साथ शराब पार्टी कर रहा था जिसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई। 


बांका में शिक्षा विभाग के लिपिक को वेंडर के साथ शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को पुलिस ने पकड़ा है। उसके साथ शराब की पार्टी कर रहे भागलपुर जगदीशपुर बैजानी निवासी जगदीश तिवारी, अमरपुर के विश्वभरचक निवासी दिलीप कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। 


गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी इसे लेकर पत्र जारी किया है। उत्पाद विभाग को वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए विभाग को पत्र लिखा है। 


मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शिक्षा विभाग में लाखों का खेल हो रहा है। बिल्डिंग मरम्मती से लेकर कई प्रकार की कार्य हो रहे हैं। जिसकी निकासी विभाग के योजना लेखा और समग्र शिक्षा कार्यालय से हो रहा है। जिसमें पदाधिकारियेां और लिपिकों की मिलीभगत से वेंडरों का भुगतान हो रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर राशि का भुगतान हो रहा है और इसके बदले मोटी कमीशन भी कर्मचारी ले रहे हैं और शराब पार्टी भी कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी करते इन लोगों को पकड़ा। 


पुलिस ने बताया कि सभी को जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया है लेकिन एक वेंडर सौरभ कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।