बेगूसराय: दोस्त ने पैसे हड़पने के लिए दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

बेगूसराय में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पैसे के लिए विकास ने अपने दोस्त संतोष महतो की हत्या कर दी। घटना के 36 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हथियार और कैश भी बरामद किया गया।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 09 Oct 2025 08:57:15 PM IST

बिहार

हत्या का उद्भेदन - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह गांव में 7 अक्टूबर को मकई के खेत से बाघा गांव निवासी युवक संतोष महतो का शव मिलने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों, संतोष के दोस्त विकास कुमार उर्फ़ विकास चौधरी और उसके साथी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।


हत्या की वजह और साजिश:

पुलिस के अनुसार, मृतक संतोष महतो ने जमीन बेचने के बाद ढाई लाख रुपये विकास कुमार को रखे थे। पैसा लौटाने के डर से विकास ने हत्या की योजना बनाई। इसके लिए विकास ने 6 अक्टूबर की शाम संतोष से “अति आवश्यक काम” का बहाना बनाकर 15,000 रुपये उधार लिए और उसी रकम को अपने साथी हर्ष कुमार को सुपारी के रूप में दे दी, ताकि वह हत्या में शामिल हो।


विकास कुमार ने संतोष महतो को पार्टी करने के बहाने बुलाया और बाइक से हर्ष के साथ नागदाह के मकई के खेत में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या में चाकू और स्प्रिंगनुमा तार का इस्तेमाल किया गया।एसपी मनीष द्वारा गठित स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, स्प्रिंगनुमा तार, दो मोबाइल फोन, बाइक, 5,000 रुपये नकद और हत्या के समय पहना गया खून से सना कपड़ा बरामद किया गया।


सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी मृतक के जानकार और दोस्त थे। पूछताछ में दोनों ने हत्या की पूरी साजिश स्वीकार की है। मुख्य आरोपी विकास ही मृतक का दोस्त था और उसने ढाई लाख रुपये हड़पने के लिए यह निर्मम हत्या का दिया अंजाम दी। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है।