Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 05 Oct 2025 06:11:50 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक के बाद एक दो बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं। एक ओर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं दूसरी ओर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों ने जिले में अपराध के नेटवर्क पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई को दर्शाया है।
पहली कार्रवाई – अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम साँख, फुलवरिया टोला में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति 45 वर्षीय अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही घर में अवैध रूप से हथियार बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लोहे की पाइप, कटिंग ब्लेड, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, औज़ार , गैस कटर, वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग हथियार तैयार करने में किया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किन-किन लोगों को सप्लाई किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर पुलिस की निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
चीन दूसरी कार्रवाई – दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्टील पंजा बरामद
इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरिया हैवतपुर स्थित यादव ढाला के पास तीनों व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिकंदर तांती का बेट्स नंदन कुमार और धीरज राम का अभिषेक कुमार दोनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोरिया गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक स्टील का पंजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 314/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A)/26 में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बेगूसराय पुलिस की लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों ने जिले के अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। जहाँ एक ओर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, वहीं दूसरी ओर वारदात की साजिश रच रहे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध हथियार कारोबार या अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।