बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 11:17:48 AM IST
- फ़ोटो
Begusarai road accident : बेगूसराय जिले में बुधवार की अहले सुबह एनएच-31 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिंघौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राजीव कुमार, सदर अंचलाधिकारी (सीओ) राहुल कुमार और ओएसडी रंजीत कुमार एक ही वाहन से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों अधिकारी सिमरिया घाट का निरीक्षण करने के बाद वापस जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब चार बजे के आसपास तेज रफ्तार में जा रही सरकारी वाहन अचानक असंतुलित हो गई। ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण गाड़ी सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से बेगूसराय के ग्लोकल अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने बताया कि सीओ राहुल कुमार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि डीटीओ राजीव कुमार के पैर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। ओएसडी रंजीत कुमार को भी हल्की चोटें आई हैं, पर उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इलाज शुरू किया और घायलों को विशेष निगरानी में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष कुमार स्वयं ग्लोकल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने डॉक्टरों से उनके उपचार की पूरी जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से हुआ। हालांकि, वाहन की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कहीं गाड़ी में कोई यांत्रिक खराबी तो नहीं थी।
इस घटना से जिले के प्रशासनिक हलकों में चिंता का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारियों की इस तरह की दुर्घटना ने परिवहन और राजस्व विभाग में भी सतर्कता बढ़ा दी है। जिले में तैनात अन्य अधिकारी भी यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर सजग हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-31 पर सिंघौल थाना क्षेत्र के इस हिस्से में कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। सड़क पर डिवाइडर के पास पर्याप्त चेतावनी संकेत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। लोग प्रशासन से इस हिस्से में ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा इंतज़ाम सुधारने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल तीनों घायल अधिकारी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन डीटीओ राजीव कुमार और सीओ राहुल कुमार को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही निगरानी में रखा जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और परिवहन विभाग के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि सड़क पर थोड़ी-सी लापरवाही भी गंभीर परिणाम ला सकती है। बेगूसराय प्रशासन अब इस घटना को एक चेतावनी के रूप में लेते हुए सड़क सुरक्षा और अधिकारी यात्राओं के दौरान एहतियाती उपायों की समीक्षा करने जा रहा है।