ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ? बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar assembly elections 2025 : जेपी नड्डा पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाया ख़ास प्लान, चुनाव समिति को मिले नए टास्क; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन Bihar News: छठ महापर्व के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू का खतरा, समस्तीपुर में महिला मरीज की पुष्टि; अलर्ट जारी Election Commission : चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन जारी, 3 घंटे में हटानी होगी झूठी AI सामग्री...; जानिए क्या है पूरा आदेश Patna News: पटना के इन घाटों पर छठ व्रतियों के अर्घ्य देने पर रोक, जानिए आखिर क्या है वजह? Bihar News: बिहार के लाखों बच्चों को मुफ्त में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग, मदद को आगे आया IIT कानपुर

Bihar News: झंडोत्तोलन के बाद हादसा, करंट से स्कूल में छात्र की मौत

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गईं जब 15 अगस्त की शाम को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 16 Aug 2025 07:22:39 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गई जब 15 अगस्त को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ध्वजारोहण समारोह के बाद झंडे के खंभे को हटाया जा रहा था और वह पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया।


मृतक आयुष, पहाड़चक निवासी अजीत पासवान का इकलौता पुत्र था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था और विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया था। हादसे के समय वह अपने साथी छात्रों के साथ झंडे का खंभा निकालने में मदद कर रहा था।इस हादसे में एक अन्य छात्र, शुभांशु कुमार (पिता: लालो पासवान), भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्कूल भवन के ठीक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन लंबे समय से जानलेवा खतरा बनी हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद इसे हटाने या तार को भूमिगत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


आयुष की मौत की खबर से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता अजीत पासवान, जो एक दैनिक मजदूर हैं, बेसुध हो गए। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने के लिए जुटे हैं, लेकिन किसी के पास शब्द नहीं हैं।


सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नगर निगम और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।


जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से एक जांच टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार को कम-से-कम 10 लाख मुआवजा और शुभांशु कुमार के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की माँग की है।