1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 10:44:40 PM IST
बेगूसराय में दर्दनाक हादसा - फ़ोटो सोशल मीडिया
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले शव की पहचान में लगी है।
घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि काली मेला देखकर सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे, तभी रेलवे पटरी पार करने के दौरान ये सभी ट्रेन की चपेट में आ गये और मौके पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो लड़कियां शामिल है। जिनकी पहचान में पुलिस जुट गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम में भेजने से पहले शव की शिनाख्त में जुट गई है।