Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज Dularchand Yadav murder news : मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या से सियासी माहौल गरमाया, क्या गिरफ्तार होंगे अनंत सिंह ? SSP ने दिया यह जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 10:08:01 AM IST
 
                    
                    
                    प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: छठ महापर्व का समापन होते ही बिहार के रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसे में अब पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया जैसे जिलों से सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इसी क्रम में बरौनी जंक्शन से भी 7 प्रमुख शहरों बांद्रा टर्मिनस, सोगरिया (कोटा), मदुरै, राजकोट, पोत्तनूर (कोयंबटूर), उधना और चेन्नई तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए विशेष राहत लेकर आई हैं।
पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर रश को देखते हुए ये अनारक्षित ट्रेनें चलाई हैं जो नवंबर से दिसंबर तक संचालित होंगी। ये ट्रेनें दक्षिण और पश्चिम भारत के प्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। टिकट स्टेशन काउंटर या आईआरसीटीसी ऐप से उपलब्ध हैं और रेलवे ने स्टेशनों पर अतिरिक्त सुविधाएं भी बढ़ा दी हैं। बरौनी से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें मुख्य रूप से सामान्य श्रेणी की हैं, जिसमें सीट की गारंटी नहीं लेकिन भीड़ कम करने में मदद जरूर मिल रही है। यात्रियों को सलाह है कि वे समय से पहुंचें। ये ट्रेनें बरौनी से विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
बरौनी से 7 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ट्रेन नंबर 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हर गुरुवार को बरौनी से दोपहर 12:15 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है, यह ट्रेन 27 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल हर शनिवार को बरौनी से शाम 4:10 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह करीब 10:00 बजे सोगरिया पहुंचती है, इसकी अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-मदुरै स्पेशल हर मंगलवार को बरौनी से रात 11:00 बजे रवाना होती है और चौथे दिन सुबह 7:45 बजे मदुरै पहुंचती है, यह ट्रेन 29 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल हर शनिवार को बरौनी से दोपहर 2:40 बजे चलती है और तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे राजकोट पहुंचती है, इसकी अंतिम तिथि 29 नवंबर है। ट्रेन नंबर 06056 बरौनी-पोत्तनूर (कोयंबटूर) स्पेशल हर मंगलवार को बरौनी से रात 11:45 बजे रवाना होती है और चौथे दिन सुबह 3:45 बजे पोत्तनूर पहुंचती है, यह ट्रेन 2 दिसंबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल हर सोमवार और गुरुवार को बरौनी से सुबह 6:45 बजे निकलती है और अगले दिन शाम 7:00 बजे उधना पहुंचती है, इसकी अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। ट्रेन नंबर 06040 बरौनी-चेन्नई स्पेशल हर बुधवार को बरौनी से रात 9:00 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन शाम 6:00 बजे चेन्नई पहुंचती है, यह ट्रेन 3 दिसंबर तक संचालित होगी।
ये ट्रेनें ईसीआर के 95 स्पेशल ट्रेनों का हिस्सा हैं जो पूरे बिहार से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहरों को जोड़ रही हैं। रेलवे का अनुमान है कि इनसे 10 लाख से अधिक पैसेंजर्स को फायदा होगा। हालांकि, कुछ ट्रेनों में कोचों की संख्या सीमित है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें या एनटीईएस ऐप चेक करें।