1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Apr 2025 10:58:24 AM IST
बेगूसराय में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। - फ़ोटो Google
Bihar road accident: बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार मिनी ट्रक ने एक बुलेट सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया।
यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के आरसीएस कॉलेज के समीप SH-55 पर हुई। मृतक युवक की पहचान खुदाबांदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव, वार्ड-6 निवासी रतन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मिथुन कुमार एक दोस्त की शादी समारोह से बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी मंझौल के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।