Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Mar 2025 05:02:03 PM IST
फिल्मी गानों के साथ दिया एग्जाम - फ़ोटो GOOGLE
Bihar School News: बिहार के बेगुसराय से चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां शिक्षा के मंदिर में फिल्मी गाना बजा कर बच्चे एग्जाम दे रहे हैं। दरअसल, बेगुसराय के मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैपुर बहरामपुर में शुक्रवार यानि को 21 मार्च को 9वीं के परीक्षा हॉल में फिल्मी गानों पर विद्यार्थी परीक्षा देते नजर आए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्कूल के क्लास के ब्लैक बोर्ड पर मोबाइल रख कर फिल्मी गाने बजा रहे है साथ ही क्लास के बेंच पर अन्य कई मोबाईल रखे हुए है। ब्लैक बोर्ड पर रखे जिसमें एक वीडियो चल रहा है और गाना बज रहा है ‘चोली के नीचे क्या है चोली के पीछे’, और बच्चें परीक्षा दे रहें हैं। जानकारी के अनुसार, स्कूल के 9वीं क्लास की परीक्षा शुरू हुई है। पहले दिन गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। अन्य विद्यालयों की तरह यहां भी बच्चे परीक्षा देने आए, लेकिन क्लास में कोई शिक्षक नहीं थे।
शिक्षक के मौजूदगी नहीं होने पर बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर मोबाइल रखकर तेज आवाज में गाना बजा दिया। मोबाइल में खलनायक फिल्म का गाना बज रहा है 'चोली के पीछे क्या है चोली के पीछे, चोली के नीचे क्या है, चोली के नीचे।' बच्चे गाना सुनते हुए परीक्षा दे रहे हैं, बीच-बीच में बातें भी कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह कैसी परीक्षा हो रही है, जिसमें क्लास में टीचर नहीं हैं और खुलेआम बच्चे अश्लील गाना बजा रहे हैं और परीक्षा दे रहें हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद आज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले का जांच किया जाए और दोषी को कड़ी सजा दी जाए। पूछताछ के बाद स्कूल प्रिंसिपल नेहा कुमारी स्वीकार किया है और कहा कि वायरल वीडियो मेरे ही विद्यालय का है। हम लोग उसकी जांच कर रहे हैं। यह बच्चे गांव वालों से मिलकर सुनियोजित तरीके से वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।
आगे बताया कि यह वहीं बच्चें है जो यूनिफार्म के आते थे, इसलिए परीक्षा देने नहीं दिया था। इस कारण से इन लोगों ने जानबूझकर वीडियो बनाया है और ग्रामीण बच्चों के साथ मिलकर वायरल किया है। यह सब एक सोची समझी साजिश है। फिलहाल, अधिकारियों को पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई है। जांच हो रही है जल्द से जल्द दोषी का पता कर उसे सजा दी जाएगी।