Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Apr 2025 05:54:19 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE
BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इनको देखकर ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही साथ अपराधियों ने पांच लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। और मौके से अपराधियों ने हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के समीप की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड- 2 के रहने वाले रामाशीष पोद्दार के 37 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राहुल पोद्दार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय से पांच लाख लेकर घर जा रहा था। तभी पनसल्ला के समीप NH 31 पर एक बाइक पर तीन अपराधी सवार था। और हथियार निकाल कर रुपया लूटने लगा जब लूटपाट का इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने राहुल पोद्दार को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया। वही हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष , सदर डीएसपी सुबोध कुमार सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच-31 को भी जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही न रोड पर जाम को खत्म कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। एसपी मनीष के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची है ,पूरे मामले की तहीकत की जा रही है। कल की एसपी ने कहा है कि अभी अमाउंट की बात सामने नहीं आई है कि कितने की लूट हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।