Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह?

Bihar News: बिहार के भागलपुर में डीएम ने जिले के 39 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है. डीएम ने काम में लापरवाही बरतने वाले इन पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 24 Apr 2025 04:44:56 PM IST

Bihar News

डीएम की कार्रवाई से हड़कंप - फ़ोटो google

Bihar News: भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने जिले के 39 थानेदारों की सैलरी रोकने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


दरअसल, भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद के मामलों की प्रविष्टि में लापरवाही बरतने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। डीएम ने थानेदारों को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि भू-समाधान पोर्टल पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेना होगा। डीएम नवल किशोर ने बताया कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जाहिर की है। 


डीएम ने कहा कि थानेदारों की लापरवाही के कारण जिले की छवि खराब हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिन विभागों के मामले पेंडिंग हैं उन विभागों के अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अधिकारी कार्यशैली में सुधार लाएं। वहीं बैठकों से कनीय अभियंता के गायब रहने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।