ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: आपकी गाड़ी का भी चालान बकाया है तो सावधान! परिवहन विभाग लेने वाला है यह बड़ा एक्शन

Bihar News:स्मार्ट सिटी कैमरों से हो रहे ऑनलाइन चालानों पर अब सख्ती बढ़ेगी, समय पर भुगतान नहीं करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Apr 2025 01:12:36 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: अगर आपके भी वाहन का चालान कटा है और आपने नहीं भरा है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि अब आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हाई मास्क कैमरा लगाया गया है। जिससे ऑनलाइन चालान काटा जाता है। कई बार इस चालान का पता वाहन मालिकों को नहीं भी चलता है। लेकिन जब वो कागजात बनाने जाते हैं, तब पता चलता है कि वाहन पर चालान है। लेकिन अब ऐसे वाहन मालिकों के ऊपर परिवहन विभाग एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। इस कारण अगर आप भी वाहन का चालान नहीं भरे है, तो जल्द जमा करा दें।  


बता दें कि चालान जमा नहीं करने पर क्या-क्या समस्या हो सकती है। 

डीएल रद्द हो सकता है

आपके जानकारी के लिए बता दें कि शहर के 14 चौक चौराहों पर कैमरा लगा हुआ है, जिससे चालान किया जा रहा है। खासकर जबसे डबल हेलमेट का रूल लागू किया गया है, तब से और अधिक चालान कट रहे हैं। अभी 15 हजार ऐसे वाहन मालिक हैं, जिनका चालान पिछले कई महीनों से बाकी है।


वहीं, जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया है कि हमलोग परिवहन विभाग को लिखकर दे दिए हैं। ऐसे वाहन मालिक अगर अब चालान जमा नहीं करते हैं, तो उनका डीएल ही रद्द कर दिया जा सकता है। रद्द होने के बाद फिर दोबारा बनना मुश्किल है। अगस्त से ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 


मुश्किल होती है ऑनलाइन चालान जमा करना

दरअसल, बातचीत के दौरान कई वाहन मालिकों ने बताया है कि ऑनलाइन चालान जमा करना थोड़ा सा मुश्किल काम है, लेकिन ट्रैफिक कार्यलय जाने के बाद जमा हो जाता है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह का कहना है “हमलोग विभाग को लिखे हैं, इसका कुछ निदान निकाला जाए। दरअसल कई बार लोगों को जानकारी के अभाव में चालान नहीं भर पाते हैं, तो कार्यालय आते हैं और फिर हमलोग भर देते हैं। जल्द ही इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकाला जाएगा”। 


आप https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से अपने वाहन पर चालान की स्थिति जान सकते हैं:

वेबसाइट पर जाएं

Check Challan Status” पर क्लिक करें

वाहन नंबर या DL नंबर दर्ज करें

कैप्चा भरें और सर्च करें

अगर चालान लंबित है, तो यहीं से ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है।