1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 01:57:21 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के भागलपुर में सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब एक ई-रिक्शा पलटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के गंगाधर दास की पुत्री अनू प्रिया के रूप में हुई है। अनू प्रिया अपने नाना निरंजन दास के घर बेलडीहा गांव आई हुई थी और कुछ दिनों से यहीं रह रही थी।
गांव में पंचायत द्वारा कूड़ा-कचरा उठाने के लिए सड़क किनारे एक ई-रिक्शा खड़ा किया गया था। चालक ई-रिक्शा में चाभी लगाकर छोड़ गया था। इस दौरान खेल रही अनू प्रिया ई-रिक्शा पर चढ़ गई और गलती से एक्सीलेटर को तेज घुमा दिया। इससे ई-रिक्शा अचानक तेज गति से चल पड़ी और सड़क किनारे गहरे खाई में गिर गई, जिसके नीचे वह दब गई।
ग्रामीणों ने ई-रिक्शा को हटाकर गंभीर रूप से घायल अनू प्रिया को महगामा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से ननिहाल में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर सन्हौला के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।
वहीं, सनोखर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की ओर से किसी भी प्रकार का लिखित शिकायत नहीं दिया गया है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने इस घटना और चालक की लापरवाही को लेकर काफी रोष व्यक्त किया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है। बिना लाइसेंस के चालक की नियुक्ति पंचायत द्वारा कैसे की गई, यह भी सवाल उठ रहा है। इस घटना ने पंचायतों में ई-रिक्शा संचालन और चालक की नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।