1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 15 Dec 2025 07:43:46 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत के वार्ड-7 में 45 वर्षीय किसान रंजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रंजन यादव, महरगी यादव के पुत्र थे। जमीनी विवाद में हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की आशंका सजताई जा रही है।
मृतक के जीजा शंकर यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे रंजन यादव दवाई खाकर अपने घर के बरामदे में चौकी पर सो रहे थे। घर के बाकी सभी लोग पड़ोस में भोज खाने गए हुए थे। इस दौरान मौका पाकर हथियार से लैस दो-तीन बदमाशों ने चौकी पर लेटे रंजन यादव को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
शंकर यादव के अनुसार, पूर्व में हुए विवाद के कारण भी रंजन यादव पर पहले हमला हुआ था। उस समय गोली आंख के पास लगी थी, लेकिन तत्काल इलाज से उनकी जान बच गई थी। इस मामले में परिजनों ने पहले ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि उसी प्राथमिकी को लेकर आरोपी शंकर यादव पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे, और समझौता न करने पर हत्या की धमकी भी दी जा रही थी।
समझौता न करने के कारण सोमवार को रंजन यादव को घर में अकेला पाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह और एसआई चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
रानीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।