आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत

आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, जबकि परिजनों में कोहराम मचा है।

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 21 Oct 2025 07:52:12 PM IST

बिहार

परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया

ARRAH: आरा में भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम को हुई। जहां तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।


हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आसपास की इलाके में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मच रही।


जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 5 खपटहां गांव के निवासी छोटक राम का 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं पीरो थाना क्षेत्र के गहबर टोला निवासी विनोद साह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। दोनों दोस्त थे और किसी काम से बाइक से निकले थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।