ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

Bihar News: एक सप्ताह से लापता कारोबारी का अब तक सुराग नहीं, लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी गुस्सा

Bihar News: खबर आरा से है, जहां एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे गुस्साआए परिजन और व्यवसायियों ने मिलकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है.

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 22 Apr 2025 12:14:34 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: खबर आरा से है, जहां एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे गुस्साआए परिजन और व्यवसायियों ने मिलकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों ने धरहरा इलाके में सड़क जाम कर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी लगाई है।


अपहृत व्यवसायी की पहचान राजेश कुमार सोनी के रूप में हुई है। वे आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर बाजार में “मां वैष्णवी ज्वेलर्स” नाम से दो महीने पहले ही एक नया स्वर्ण आभूषण का प्रतिष्ठान खोले थे। परिजनों के अनुसार, 17 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:30 बजे राजेश सोनी अपने प्रतिष्ठान से जेवर लेकर अपने जीजा की दुकान जा रहे थे, जो इसाढी बाजार में स्थित है, वहां जाने निकले थे। रास्ते में असनी में एक दुकान पर करीब 10 मिनट तक रुके, फिर वहां से आगे बढ़ गए। लेकिन इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका।


शाम 6:30 बजे तक जब वे जीजा के दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। शाम 7:30 बजे तक उनका मोबाइल चालू था और रिंग भी हो रही थी, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। बाद में मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद परिजन उदवंतनगर थाना पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन यानी 18 अप्रैल को सुबह परिजनों ने राजेश कुमार सोनी की बाइक को उदवंतनगर हाल्ट के पास पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसने बाइक को जब्त कर लिया। कुछ देर बाद मोबाइल फिर से स्विच ऑफ हो गया। 


परिजनों का कहना है कि यह केवल गुमशुदगी नहीं है, बल्कि साफ तौर पर अपहरण का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिससे परिजनों में डर और गहरी चिंता का माहौल है।


इस घटना के बाद आरा में व्यवसायियों के बीच भी काफी आक्रोश है। शनिवार को बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी भोजपुर एसपी से मिलने पहुंचे और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर राजेश सोनी को सकुशल नहीं लाया गया, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।


इस मामले ने आरा और आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। लोग डरे हुए हैं और राजेश सोनी की सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। प्रशासन पर लगातार दबाव बनता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए और राजेश सोनी को सही सलामत वापस लाए।