Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 28 Apr 2025 06:17:01 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Transport News: बिहार के परिवहन विभाग में बड़े-बड़े खेल किए जाते हैं. एक बार फिर से विभाग के एक अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. इस बार एक जिले के डीटीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने शुरूआती जांच में मामले को सही पाया. इसके बाच जिलाधिकारी ने भी जांच टीम गठित कर कार्रवाई की बात कही है.
भोजपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी पर बालू का ट्रक छोड़ने के मामले में अवैध राशि लिए जाने का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. जानकारी मिलते ही डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया है। जनवरी महीने में कुलहड़िया टोल प्लाजा के समीप मोतिहारी के ट्रक मालिक अमित कुमार का ट्रक टोल प्लाजा से पार हो रहा था। खनन विभाग के नियम का हवाला देकर जिला परिवहन पदाधिकारी पर 1.24 लाख रुपये अवैध ढंग से लेने का आरोप लगाते हुए जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने कोईलवर थाने में आवेदन दिया था। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 24 हजार रुपये लिए गए थे और एक लाख स्कैनर तथा यूपीआइ के माध्यम से लिए गए थे।
भोजपुर पुलिस ने मामले की जांच की. शुरूआती जांच में मामला सही पाया गया है. भोजपुर डीएम ने पूरे मामले की एसपी से जानकारी ली और जांच पड़ताल कराने का निर्णय लिया है .हालांकि भोजपुर डीटीओ रवि रंजन ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. डीटीओ की तरफ से कहा गया है कि फंसाने की नीयत से इस तरह के गलत आरोप लगाए गए हैं.
कौन है हकीकत कुमार और सीमा कुमारी ?
भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया है कि किसी हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के नाम पर आनलाइन एक लाख रुपये की राशि 14 जनवरी 2025 की रात को भेजी गई . बड़ा सवाल यही है कि हकीकत कुमार और सीमा कुमारी कौन हैं? इनका जिला परिवहन कार्यालय से किस प्रकार का संबंध है? ये लोग डीटीओ कार्यालय भोजपुर के किस पदाधिकारी-कर्मचारियों के रिश्तेदार हैं ? यह सबकुछ जांच के बाद स्पष्ट होगा .
भोजपुर जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया था कि जिला परिवहन पदाधिकारी पर अवैध ढंग से राशि लेने के संदिग्ध मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में जिला स्तरीय टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.