1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 30 Oct 2025 08:40:06 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
BHOJPUR: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुर जिले में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार को उदवंतनगर प्रखंड के छोटकी सासाराम स्थित वीर कुंवर सिंह पड़ाव मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एनडीए उम्मीदवार एमएलसी राधा चरण साह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। बारिश के बावजूद मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और एनडीए नेताओं के समर्थन में नारे लगाते रहे।
अपने संबोधन में बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राहुल गांधी लोकप्रिय नेता हैं, क्योंकि जब वे भारत में मोदी जी या हमारी सेना के खिलाफ बोलते हैं, तो उनके भाषण पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी की नाव पर सवार हैं, और जिस नाव के ड्राइवर राहुल गांधी हों, उसका डूबना तय है।
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी वहीं नेता हैं जिन्होंने मनमोहन सिंह की कैबिनेट के नोट को सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया था, जिससे पता चलता है कि उन्हें संविधान और संस्थाओं का कितना सम्मान है। वहीं आपको बता दें कि भोजपुर के संदेश विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है। जहां राजद से दीपू राणावत, जन सुराज से राजीव रंजन सिंह और एनडीए से राधा चरण साह मैदान में हैं।