ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 May 2025 08:48:49 PM IST

bihar

जरूरतमंदों की मदद - फ़ोटो google

BHOJPUR: भोजपुर के कोइलवर में लोग डेंगू और मलेरिया से परेशान हैं। मच्छरों से बचाव के लिए समाजसेवी व उद्योगपति अजय सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है। उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज ने अपने हाथों से जरूरतमंदों और गरीबों के  बीच मच्छरदानी का वितरण किया। 


भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित सोनघटा गांव में मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से एक नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय धुनमुन सिंह के बगीचे में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जरूरतमंद लाभार्थियों की भागीदारी रही।


समाज के लिए समर्पित पहल

इस कार्यक्रम का आयोजन हरिनारायणचार्य जी बेसहारा ट्रस्ट एवं मनोकामना महादेव शिव मंदिर, गीधा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज ने की, जिनका पावन आशीर्वाद कार्यक्रम को प्राप्त हुआ।


गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा – अजय सिंह

इस अवसर पर उद्योगपति, समाजसेवी व भाजपा नेता अजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,"समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही सच्ची सेवा है। मच्छरदानी वितरण न केवल एक प्रतीकात्मक कार्य है, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ठोस प्रयास है जिससे गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।"उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और आश्वासन दिया कि ऐसे सामाजिक प्रयासों को आगे भी भरपूर समर्थन देंगे।


स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी

इस कार्यक्रम में ऋषिकेश पांडे, चंदन मिश्रा, विजय कुंवर सिंह समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस सामूहिक प्रयास की सराहना की और आयोजकों का आभार प्रकट किया।


ग्रामीणों ने जताया आभार

मच्छरदानी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने आयोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहल न केवल बीमारी से बचाव में सहायक है, बल्कि उन्हें यह अहसास भी कराती है कि समाज में अब भी ऐसे लोग हैं जो गरीबों के स्वास्थ्य और जीवन की चिंता करते हैं।


सोनघटा में आयोजित यह मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम समाजसेवा और जनस्वास्थ्य के संगम का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। जहां एक ओर संतों का आशीर्वाद, वहीं दूसरी ओर समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया। ऐसे प्रयास न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी मजबूत संदेश देता हैं।